राज्यसभा के लिए आरजेडी के दोनों उम्मीदवारों ने किया नामांकन

पटना: राज्यसभा चुनाव को लेकर राजद के दोनों उम्मीदवारों ने आफ्ना नांकन दाखिल कर दिया है. बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होनें हैं. आरजेडी की तरफ से लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में दोनों उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन दाखिल किया.  राज्यसभा की दो सीटों के लिए आरजेडी से लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया.

नामांकन के मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद लंबे समय बाद बिहार विधानसभा पहुंचे. इस मौके पर तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. लालू और तेजस्वी की मौजूदगी में मीसा भारती और फैयाज अहमद ने अपना पर्चा दाखिल किया.

बताते चले कि बिहार की पांच सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है. बिहार के जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है,  उसमें केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती, गोपाल नारायण सिंह, सतीश चंद्र दुबे और शरद यादव शामिल हैं. 21 जून से 1 अगस्त 2022 के बीच इन सभी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

Chhapra: अपने जन्मदिवस पर उपहार में मिले चॉकलेट के बदले व्यवसायी शिवम गुप्ता के सहयोग से लगभग ₹500 जुटा कर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित पल साक्षी ने उक्त राशि को वर्तमान असम बाढ़ त्रासदी राहत के लिए UNICEF INDIA को दान कर दिया है।

पल साक्षी की यह मानवीय पहल वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी और अधिकाधिक लोग अपने जीवन के व्यक्तिगत उत्सवों को मानवता के कल्याण के लिए समर्पित करेंगे।

गत 13 मई 2022 को अपने जन्मदिवस के अवसर पर पल साक्षी ने म्यूजिकल चैरिटी शो के माध्यम से यूनाइटेड नेशन्स सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स जॉइंट फण्ड के लिए करीब ₹10000 की राशि भी जुटाई थी।

 

एकमा विधानसभा से जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन, पार्टी के कार्यो को जन जन तक पहुंचायेगें

Chhapra: किसान मोर्चा भाजपा के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा की अध्यक्षता में भगवान बाजार स्थित किसान मोर्चा जिला कार्यालय पीआर आहूत की गयी. इस बैठक में आगामी 31 मई से लेकर 14 जून तक होने वाले कार्यक्रम पर विस्तृत रूप से चर्चा हुआ. आगामी 4 जून को भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के द्वारा भारत सरकार के द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने व प्रधानमंत्री के गत 8 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनसाधारण तक पहुंचाने के लिए किसान मोर्चा के द्वारा सेवा, समर्पण और संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए आगामी 4 जून को जिला स्तरीय पदयात्रा के माध्यम से जन-जन को बताने का कार्यक्रम तय हुआ. जिसमें एकमा विधानसभा में जिला स्तरीय पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया. पदयात्रा का आरंभ डॉ राजेंद्र प्रसाद पूर्व राष्ट्रपति के स्मारक स्थल रसूलपुर से किया जाएगा.

4 जून के बाद जिले के सभी मंडलों में जिला पदाधिकारी द्वारा 25 लाभुकों व किसानों को सम्मानित किया जाएगा तथा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के द्वारा सभी मंडलों में दस दस लाभुकों और किसानों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आगामी 14 जून तक कर लिया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष वह जिला प्रभारी राजीव कुमार सिंह बिट्टू ने आगामी सभी कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से बताया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, क्षेत्रीय प्रभारी किसान मोर्चा शेखर सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे, हरेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, जितेंद्र कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता अशोक कुमार, जिला मंत्री ददन सिंह, रवि रंजन सिंह,मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय जी आदि पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे व धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री अर्द्धेन्दु शेखर ने किया.

छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का आभाव, ठंडे पानी के स्टॉल पर नही है नल की टोटी

Chhapra: छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर रेलवे के द्वारा लगाए गया ठंडा पानी का स्टॉल बंद है. इसमें लगाया गया फ्रीजर और नल की टोटी ही नही है.

भीषण गर्मी में यात्रियों को गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से लगाया गया यह स्टॉल बंद होने से यात्रियों को असुविधा हो रही है.

रेलवे के द्वारा जनसुविधाओं को बढ़ाते हुए इस स्टॉल का निर्माण कराया गया था, पर भीषण गर्मी में यह स्टॉल खराब है. इस स्टॉल में मशीन और टोटी ही नही है. जिस कारण से गर्मी में लोगों को ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है.

यात्रियों की परेशानी बढ़ने के बाद एक यात्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रेलवे से पूछा है कि यात्रियों का किराया तो बढ़ गया सुविधाएं कब बढ़ेगी? ऐसे में रेलवे के छपरा जंक्शन के पदाधिकारियों पर यह सवाल उठता है कि आखिर वाराणसी मंडल का ग्रेड वन स्टेशन यात्री सुविधाओं को लेकर उदासीन क्यों है?

देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक अधिकारी इस समस्या से यात्रियों को निजात दिलाते हैं और ठंडे पानी का स्टॉल पुनः सही कराया जाता है.

30 जून तक करा लें अपना जीवन प्रमाणीकरण, अन्यथा पेंशन भुगतान हो जाएगा बंद: जिलाधिकारी

Chhapra: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वैसे लाभुकगण जिन्होंने अबतक अपना जीवन प्रमाणीकरण नही कराया है, उन्हें बिहार सरकार के द्वारा अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 30 जून 2022 तक का समय निर्धारित कर दिया है। अतएव सभी पेंशनधारी अपना जीवन प्रमाणीकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर कराना सुनिश्चित करें अन्यथा पेंशन भुगतान से वंचित रहना पर सकता है।

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा बताया गया कि सारण जिला अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विभाग द्वारा माह फरवरी 2022 से सिर्फ प्रमाणीकृत पेंशनधारियों को पेंशन भुगतान का निर्णय लिया गया है। जिले में अबतक 110552 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण नहीं हुआ है। वैसे पेंशनधारी जिनका पेंशन भुगतान जीवन प्रमाणीकरण के कारण लंबित है उनका भौतिक सत्यापन/प्रमाणीकरण 01 जून से 30 जून 2022 तक अभियान चलाकर किया जाएगा ताकि पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण शत-प्रतिशत किया जा सके। सभी प्रखंडों को प्रखंडवार जीवन प्रमाणीकरण हेतु लंबित पेंशनधारियों की संख्या और सूची उपलब्ध करा दी गयी है।

लंबित पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण के संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि वे प्रखंडवार उपलब्ध करायी गयी जीवन प्रमाणीकरण हेतु लंबित

पेंशनधारियों की सूची को विकास मित्र, पंचायत सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ गहन समीक्षा करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि सभी पेंशनधारियों को इसकी जानकारी दी जाए कि जीवन प्रमाणीकरण अवश्य करा लें ताकि उनके पेंशन का नियमित भुगतान किया जा सके।

मिट्टी के टीले से टकराई कार, दो घायल

Doriganj: मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के शेरपुर गाँव के समीप निर्माणाधीन पुलिया के पास डोरीगंज की ओर से तेज रफ्तार मे आ रही एक बोलेनो कार सड़क पर रखे मिट्टी के एक टीले से टकरा कर डायवर्सन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमे चालक समेत दो युवक सवार थे. दोनो जख्मी बताए जाते हैं. घटना देर रात की बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डोरीगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही.
बोलेगी जिसका नम्बर BR01CY 8328 शेरपुर डायवर्सन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

बताया जाता है कि उक्त गाड़ी में सवार युवक नशे मे धुत्त थे. जो देर रात डोरीगंज की तरफ से तेज रफ्तार मे कार ड्राइव कर आ रहे थे. तभी शेरपुर गेट के समीप निर्माणाधीन डायवर्सन के पास पहुचते ही कार अचानक मिट्टी के ठीले से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

घटना के बाद आस पास के लोग दौड़ पड़े व कार के अन्दर फंसे दोनो युवको को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी मे स्ट्रांग एयर बैग था, जिसके कारण दोनो की हल्की चोटे आई. जिसमे एक का सिर फट गया था दोनो सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए किन्तु दोनो शराब के नशे मे धुत्त थे.

पूछने पर अपना ठीक ठाक नाम पता भी नही बता रहे थे. कभी डोरीगंज तो कभी छपरा बता रहे थे. नशे मे धुत्त मदहोश दोनो का हाल ऐसा था कि गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी उसी कार से निकलने की जिद्द पर अड़े, दोनो घंटो स्टार्ट करने की जोर आजमाइश करते रहे.

लोगो ने बताया कि गाड़ी के फ्रन्ट शीशे पर पुलिस भी लिखा हुआ था.

वही स्थानीय लोगो के मुताबिक पिछले दो महीने से इस डायवर्सन पर पुलिया निर्माण का काम चल रहा है. लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा कोई सांकेतिक चिन्ह या बैरकेटिंग नहीं की गई है. जिसके कारण इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं.

शिव महल के समीप गल्ला दुकान से चावल की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के शिव महल व्यवसाई मंडी में बुधवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की वारदात का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो चुका है.A valid URL was not provided.

घटना को लेकर राहुल राज ट्रेडर्स के दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को सुबह जब वह अपने दुकान पर पहुंचे. उन्होंने दुकान का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर घुसने के बाद रखे हुए चावल की बोरियां गायब थी. जिसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी को देखा सीसीटीवी फुटेज में रात्रि करीब 2:30 बजे दुकान के अंदर से दो चोरों द्वारा ठेला पर चावल की बोरियां लादने का वीडियो सामने आया है. चोरों ने दो बार दुकान से चावल की बोरियां चोरी की है.

दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे बाबा चावल की 20 से 25 बोरियों की चोरी की है. वही इस दुकान के बगल में स्थित एक अन्य दुकान का ताला भी टूटा था, लेकिन उस दुकान से चोरी की घटना सामने नहीं आई है.

बताते चलें कि शहर में इन दिनों चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. चोर शांत एवं एकांत में बने दुकानदारों को अपना निशाना बना कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

व्यवसाई मंडी में ताला तोड़कर राशन दुकान से हुई इस चोरी के बाद दुकानदार चिंतित है. उन्हे अपने व्यवसाय को लेकर चिंता सता रही है.

दुकानदारों का कहना है कि पुलिस प्रशासन वैसे स्थानों पर भी रात्रि गश्ती करें. जहां व्यवसायिक मंडी एकांत स्थानों पर बनी है. मुख्य मार्गों के साथ-साथ गली गलियारों में भी रात्रि गश्ती होने से इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सकती है.

नैनी फकुली में किसी भी कीमत पर नहीं बनने देगे चर्च : शैलेंद्र सेंगर

Chhapra: शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी फकूली गांव में बन रहे क्रिश्चियन चर्च को लेकर विरोध शुरू हो चुका है. धर्मांतरण विरोधी मोर्चा के सदस्य सक्रिय होकर इसके निर्माण को किसी भी कीमत पर पूर्ण नहीं होने का दावा कर रहे हैं.A valid URL was not provided.

धर्मांतर विरोधी मोर्चा के बैनर तले आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि धर्म का प्रचार प्रसार संवैधानिक अधिकार है, लेकिन किसी को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आर्थिक रूप से प्रलोभन देकर धर्मांतरण का कार्य नहीं कराया जा सकता. इस कुकृत्य को मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा.

श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में देश के अंदर एक बड़ी साजिश के तहत धर्मांतरण की प्रक्रिया चल रही है. छपरा खुला क्षेत्र है और दूसरे प्रदेशों के लोग यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सुधार का प्रलोभन, पैसा देकर लोगों का धर्मांतरण करा रहे है.

श्री सिंह ने कहा कि जिले के बहुसंख्यक को अल्पसंख्यक बनाने की साजिश चल रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक रैकेट चल रहा है. जिसका प्रभाव नॉर्थ ईस्ट में ज्यादा है. उसका असर छपरा में भी दिखाने की कोशिश चल रही है, लेकिन छपरा के नैनी फकुली में किसी भी कीमत पर चर्च का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि गांव के ही डा भरत माझी द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ जनप्रतिनिधि को भी आवेदन देकर इस निर्माण को रोकने की मांग की है. उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि वह लालच और प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने वाले लोगों पर कार्रवाई करें.

भेल्दी: छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो बाजार पर बाईक से बारात जा रहे 22 वर्षीय युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मृत युवक अमनौर थाना क्षेत्र के सुलतानगंज गांव निवासी अशोक महतो का पुत्र रंजीत कुमार बताया जाता है. घटना बीती रात की बताई गई है. अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

वहीं इस घटना से आक्रोशित परिजनों तथा ग्रामीणों ने सोनहो चौक पर बास-बल्ला लगा टायर जलाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और सरकारी राशि की मांग करने लगे. सड़क जाम की खबर मिलते ही भेल्दी थाना में कार्यरत एसआई के के सिंह मौके पर पहुंच परिजनों को समझा कर यातायात बहाल कराने का प्रयास करते रहे. लेकिन आक्रोशित परिजन एक भी बातें सुनने को तैयार नही थे. आक्रोशित परिजनों द्वारा घटना स्थल पर एसपी को बुलाने की मांग की जा रही थी.

सड़क जाम नही हटने की सूचना पर भेल्दी थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, महिला एसआई श्वेता कुमारी, अमनौर सीओ मृत्युंजय कुमार, अमनौर बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, नंदन कैतुका के पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार राय पहुंच परिजनों को समझा बुझा कर यातायात बहाल करने का प्रयास किया. उस दौरान करीब 2 घंटे तक सड़क जाम कर लोग प्रदर्शन करते रहे.

छपरा: जिले के मकेर थाना क्षेत्र स्थित लाइन होटल संचालक को अपराधियों ने गोली मार दी है. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उन्हें पटना रेफर किया गया है. घटना बीती देर रात की बताई गई है. गंभीर रूप से जख्मी लाइन होटल संचालक मकेर थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव निवासी अजय सिंह बताए गए हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मकेर थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा लाइन होटल, शोभाटोला के संचालक अजय सिंह बीती देर रात्रि भोजन करने के बाद लाइन होटल पर चाय बना रहे थे. उसी बीच बाइक से कुछ युवक पहुंचे और किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ. जिसके बाद एक युवक ने उनके ऊपर गोली चला दिया. गोली अजय सिंह के पेट में लगी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया है. फिलहाल जख्मी संचालक का उपचार पटना के किसी निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है.

इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार रात में ही पटना पहुंच गया. इस मामले में मकेर थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती देर रात्रि थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा लाइन होटल पर संचालक को अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई थी. गोली उनके पेट को छेदती हुई आर पार हो चुकी थी। गंभीर स्थिति में उन्हें पटना रेफर किया गया. जहां उनका उपचार किसी निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि समाचार प्रेषण तक इस मामले में बयान दर्ज नहीं होने के कारण प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल पुलिस लाइन होटल संचालक को गोली मारने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

छपरा: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धवान मेन लाइन पर स्थित बन्डेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग हेतु नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

–      कोलकाता से 30 मई, 2022 को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      आजमगढ़ से 31 मई, 2022 को चलने वाली 13138 आजमगढ-कोलकाता़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      सियालदह से 26 से 30 मई, 2022 तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      बलिया से 27 से 31 मई, 2022 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      गोरखपुर से 26 मई, 2022 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      कोलकाता से 27 मई, 2022 को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      गोरखपुर से 27 एवं 29 मई, 2022 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      कोलकाता से 28 एवं 30 मई, 2022 को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      गोरखपुर से 28 मई, 2022 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      कोलकाता से 29 मई, 2022 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-

–      हावड़ा से 27 से 29 मई, 2022 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस हावड़ा से 21.45 बजे के स्थान पर पुनर्निधारित कर 00.20 बजे चलाया जायेगा। इस गाड़ी को रास्ते में पड़ने वाले बाली एवं कामारकुण्डू स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।

–      काठगोदाम से 26 से 28 मई, 2022 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस का कामारकुण्डू एवं बाली स्टेशनों पर ठहराव देते हुए परिवर्तित मार्ग बर्द्धवान-दानकुनी से होकर चलायी जायेगी।

पटना: पर्यावरण मे सुधार को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आगामी 1 जुलाई से पूरे देश में सिंगल यूज पॉलिथीन को बैन कर दिया जाएगा. हालांकि इससे पहले ही सरकारी कार्यक्रमों में सिंगल यूज़ पॉलिथीन को बंद कर दिया जाएगा.

अब किसी भी सरकारी कार्यक्रम में सिंगल यूज़ पॉलिथीन और थर्मोकोल का उपयोग नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है.

बता दें कि पूर्व में भी सरकार द्वारा ऐसे फैसले लिए गए थे. लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया था. इसकी बड़ी वजह थी की सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प नहीं था. जिसकी वजह से आदेश को इंप्लीमेंट नहीं किया गया था. लेकिन अब इसका विकल्प आ गया है. जिसके बाद 1 जुलाई से सिंगल यूज थर्मोकोल और प्लास्टिक को बैन कर दिया गया है.