लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के जनता बाजार में शनिवार की रात में तीन दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपये के समान चोरी कर ली गई. जिसमें एक दवा तथा दो किराना दुकान शामिल है.

जहां दवा दुकान से कॉम्प्लान, हार्लिक्स, स्प्रेय आदि के अलावे नगदी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया. वहीं दो अन्य किराना दुकान से तैल, साबुन, सरसो तैल के बोतल आदि के अलावे नगदी की चोरी कर ली गई है.

यहीं नहीं चोरों ने श्री ढोंढनाथ उच्च विद्यालय के एचएम कक्ष की खिड़की तोड़ कर उसमें रखे आलमारी से छात्र-छात्राओं के लिये रखे बूट, तबला, हारमोनियम आदि निकाला ही था कि इसकी आवाज सुनकर विद्यालय के रात्री प्रहरी उधर दौड़ा. जिसे देखकर समान छोड़कर चोर भागने में कामयाब रहे.

रात्रि प्रहरी शिवजी के प्रयास से सारे समान बच गये. एचएम मुकुल मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है.

जनता बाजार में यह चोरी की घटना कोई नयी बात नहीं हैं. इससे पहले भी चोर अपने मनसूबों में कामयाब रहे है. लेकिन इन सब के बावजूद प्रशासन नहीं चेता है.

Chhapra: गस्ती के दौरान नगर थाना क्षेत्र के छपरा कचहरी स्टेशन के समीप से पुलिस ने दो चोरों को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे दूसरे जगह से बाइक चुरा कर बेचने के लिए कचहरी स्टेशन के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार चोर मांझी थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार यादव एवं एकमा थाना क्षेत्र निवासी आकाश कुमार सिंह बताए जाते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में दो युवकों को देखा. जिसके बाद दोनों युवकों से उनके बाइक का कागजात मांगा गया तो उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच की. जिससे पता चला कि दोनों बाइक चोरी के है.

Chhapra: जनता बाजार थाना क्षेत्र के श्रीढोंढनाथ उच्च विद्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह वही विद्यालय है जहाँ पढ़ाई करने वाले छात्र ने इस साल की मैट्रिक परीक्षा में सारण में टॉप किया है.

चोरों ने प्रधानाचार्य के कमरे के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखे टेबुल के दराज तथा अन्य चार गोदरेज आलमारियों के ताले तोड़कर उसमें रखी सारी कागजातें निकालकर तीतर-वितर कर दिया गया है. घटना बृहस्पत्तिवार की रात्रि की है.

बताते चले कि यह विद्यालय शातिर एवम असामाजिक तत्वों के निशाने पर हमेशा बना रहता है. जिस कारण इस विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा बार-बार कई बार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. कभी कक्षाओं के पंखे खोल लेने तो कभी चापाकल चुरा लेजाने, कभी कागजातें चुरा लेजाने तो कभी कागजातें तीतर-बितर कर देने जैसे आदि-आदि घटनाओं को अंजाम बराबर दिया जाता रहा है. जबकि इस विद्यालय में पढ़ाई काफी अच्छी होती है. स्थापना से वर्तमान तक इस विद्यालय का परिणाम काफी सराहनीय रहा है.

इस वर्ष तो इस विद्यालय का एक छात्र आसुतोष कुमार मिश्र ने जिला टॉपर आकर जिला के साथ-साथ प्रखंड एवम गांव के अलावे विद्यालय का भी नाम रौशन किया है. उसके बावजूद इस विद्यालय में चोरी एवम छिछोरी हरकतों जैसी होरही घटनाएं संकीर्ण एवम ओछी दिमाग का घोतक होना दर्शाता है.

प्रधानाचार्य मुकुल कुमार मिश्र का कहना है कि विद्यालय की छुट्टी के बाद इस विद्यालय का कैम्पस जुआ का अड्डा बन जाता है तथा रात में शराबियों का बसेरा. चूंकि समय से विद्यालय आनेके बाद यहां अक्सर शराब की खाली बोतलें तथा प्लास्टीक की ग्लासें पड़ी मिलती हैं. उन्होंने बताया कि इन बातों की जानकारी हर हमेशा स्थानीय थाना को दी जाती है, मगर आजतक कोई सुधार नहीं हुआ.

 

Chhapra (Kabir): इंटरमीडिए की परीक्षा छात्रों और प्रशासन दोनों के लिए चुनौती बनी हुई है. परीक्षार्थी नक़ल करने के नए तरीके ढूढ़ रहे है तो प्रशासन नक़ल को रोकने के हरसंभव कोशिशे कर रहा है. इससे नकलची परीक्षार्थियों के साथ साथ उनके अभिभावकों और शुभचिंतकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इन सब के बीच सबसे बड़ी चिंता उन मजनुओं की है जो सेंटर पर अपनी प्रेमिका को नकल कराने पहुँच रहे है. मजनुओं को समझ नहीं आ रहा कि आखिर नकल  करायी कैसे जाए. परीक्षा खत्म होने के बाद मजनुओं को प्रेमिकाओं से गाली भी सुननी पड़ रही है.   

एक प्रेमी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि वह अपनी प्रेमिका को नक़ल कराने का प्रयास कर रहा था पर प्रशासन और विद्यालय की सख्ती से कुछ भी सफल नहीं हो पाया.  परीक्षा केंद्र के बाहर दिन भर उदास बैठने के आलावे ऐसे मजनुओं को कुछ भी नहीं सूझ रहा है. 

अन्य वर्षों की तुलना इस वर्ष प्रशासनिक सख्ती का आलम यह है कि पहले ही दिन नकलची परीक्षार्थियों का बड़े पैमाने पर निष्कासन किया जा रहा है.  बिहार सरकार और सारण जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किये गए है. सभी केन्द्रों के बाहर लगने वाले मजमे अब देखने को नहीं मिल रहे है. ऐसे में मजनुओं का परेशान होना स्वाभाविक है.  

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर को धर दबोचा है. पकड़े गए चोर से पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने वाले एक व्यक्ति को भी पकड़ा है. साथ ही इन दोनों के पास से 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि मसरख थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ा गया. पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद एक अन्य व्यक्ति जो रिसीवर का काम करता था उसे पकड़ा गया.

पकड़े गए दोनों चोर सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र के मिट्ठू कुमार सिंह एवं हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अनिल कुमार यादव हैं.

जिनके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. पुलिस ने इन दोनों के पास से चार स्पेलेंडर मोटरसाइकिल एक बजाज डिस्कवर के साथ दो मोबाइल एवं एक मास्टर की बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी लूट और  मोटरसाइकिल चोरी सहित कई अन्य मामलों में शामिल है.

पानापुर: थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरो ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो घरो में घुसकर लाखों रूपये मूल्य के गहने, कपड़े एवं अन्य सामान चुरा लिए.

चोरी की पहली घटना सतजोड़ा ब्राह्मण टोली के हरेन्द्र तिवारी के घर हुई. जहाँ चोर घर की चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस गए. चोरों ने घर में रखे 20 हजार रूपये नकद सहित लाखो रूपये मूल्य के गहने, कपड़े, बर्तन आदि सामान चुरा लिए. घटना के समय गर्मी के कारण परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. चोरो ने घर के पीछे मक्के के खेत में बक्से को तोड़कर कीमती सामान निकाल खाली बक्सों को फेक दिया.

वही चोरी की एक दूसरी घटना गाई टोला के सत्येंद्र सिंह के घर हुई. यहाँ भी चोरों ने सामान की चोरी कर ली. पीड़ित परिजनों के अनुसार आधी रात के बाद बिजली गुल होने पर परिवार के सदस्य छत पर सोने चले गए थे. चोर घर के पीछे लगे दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए एव कीमती सामानों से भरे बक्से एवं अटैची लेकर फरार हो गए. चोरो ने गांव के पश्चिम चंवर में बक्से एवं अटैची तोड़कर फेक दिया.

सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे एवं मामले की छानबीन शुरू की.

छपरा: चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों को सामत आने वाली है.

बिजली विभाग द्वारा शहर में युद्ध स्तर पर कवर वायर से कनेक्शन दिया जा रहा है. जिससे कि बिजली चोरी समाप्त हो जाएगी. प्राईवेट किये जाने के बाद बिजली कंपनी ने शहर के सभी क्षेत्रों में कवर तार लगाना शुरु किया और  कनेक्शन देने की प्रक्रिया प्रारंभ की थी. बावजूद इसके कई क्षेत्रों में यह प्रक्रिया बाकी रह गई थी. जहां के लोग बिना कनेक्शन बिजली जलाया करते थे लेकिन अब यह समाप्त होने वाला है.

कनेक्शन जोड़ने के दौरान विधुत आपूर्ति बंद है. आपूर्ति बंद होने से गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हैं.

 

फोटो: गूगल

मांझी: थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गाँव में चोरों ने लगभग पच्चास हजार रुपये की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के नन्द कुमार चौधरी के यहाँ चोरों ने देर रात घुसकर ताला तोड़ कर लगभग 50 हजार रूपये के सामान की चोरी कर ली.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की.