छपरा: नगर निगम चुनाव के परिणाम सामने आ चुके है. सभी 45 वार्डों में कही पुराने चेहरों ने वापसी की है तो कही नए चेहरे को जनता ने मौका दिया है.

चुनाव के परिणाम को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही मतगणना स्थल जिला स्कूल के बाहर जुट गए थे. प्रत्याशियों में परिणाम जानने की उत्सुकता देखी गयी. मतगणना में सबसे पहले वार्ड 1 से लेकर 7 की मतों की गिनती शुरू हुई. सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर पहला परिणाम आया. जैसे जैसे परिणाम आते गए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. अबीर गुलाल ढोल नगाड़े की थाप पर समर्थक झूमते दिखे वही हार से कु छ समर्थकों में निराशा भी देखी गयी.

दोपहर 1 बजे तक सभी वार्डों के परिणाम घोषित किये जा चुके थे. जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र दिए गए.

छपरा: नगर निगम चुनाव के परिणाम आ चुके है. सभी वार्डों के विजयी प्रत्याशियों की सूची यहाँ देखें.

यहां देखें नए प्रत्याशियों के नाम

छपरा टुडे डॉट कॉम आप तक दिनभर पहुंचाएगा सबसे तेज, सटीक रुझान और नतीजे.

छपरा: नगर निगम चुनाव के प्रचार शोर शुक्रवार की शाम में थम गया. रविवार को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नगर निगम चुनाव में प्रत्यशियों ने प्रचार के दौरान जमकर पसीना बहाया और विभिन्न तरीकों से मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए कोई कसर नही छोड़ी.

इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों ने कई हाई-टेक तरीकों को अपनाते हुए सोशल साईट का भी भरपूर इस्तेमाल किया. नगर निगम के 45 वार्डों के लिए कुल 300 प्रत्यशी अपने भाग्य को आजमा रहे है. मतदान के लिए बनाये गये 146 बूथों पर 1 लाख 59 हज़ार 540 मतदाता प्रत्यशियों की किश्मत ईवीएम में बंद करेंगे.

छपरा: नगर निगम चुनाव में प्रचार का दौर शुरू हो चूका है. प्रत्याशी अपने अपने तरीके से प्रचार में जुटे है. कुछ प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसे प्रचार का माध्यम बनाया है.

चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को जैसे ही चुनाव चिन्ह जारी हुए पोस्टर बैनर छपवाने का दौर शुरू हुआ. अब प्रत्याशी इन बैनरों को सोशल साईट फेसबुक के माध्यम से अपने मतदाताओं तक पहुँचाने में जुटे है.

प्रत्याशी जमीनी प्रचार के साथ साथ अपने सोशल प्रोफाइल से वोट देने की अपील कर रहे है. सोशल मीडिया पर जारी इस प्रचार से प्रत्याशी आम जनता तक कितना पहुँच पाते है यह तो चुनाव का परिणाम बताएगा.

 

छपरा: छपरा नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन बुधवार (5 जुलाई) से शुरू होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न0)-सह- जिला दंडाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न कराने हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है.

नामांकन की प्रक्रिया 5 से 13 जुलाई तक चलेगी.

नामांकन पत्रों की संवीक्षा 14 और 15 जुलाई को होगी.

नामांकनों की सूची का प्रकाशन प्रपत्र-14 में 15 जुलाई को होगा.

नाम वापसी 17 जुलाई तक

अभ्यर्थी की अंतिम सूची तथा प्रतीक चिन्ह् का आवंटन 17 जुलाई को

नगर निगम के लिए मतदान 6 अगस्त को होगा.

मतदान पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक सम्पन्न होगा. मतगणना 8 अगस्त को होगी.

जिला दंडाधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के दौरान अभ्यर्थियों के साथ उनके समर्थकों के साथ भीड़-भाड़ होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर छपरा के पूर्व अनुमति के बाद ही सभा जुलूस आदि किया जायेगा.

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. नगर पंचायत चुनाव 2017 हेतु नामांकन का कार्य प्रारंभ हो चुका है. विधि व्यवस्था के संधारण हेतु चुनाव क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू किया गया है. सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन शक्ति से करें. आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान 21 मई तथा मतगणना का कार्य 23 मई को निर्धारित है. नामांकन का कार्य 19 अप्रैल 2017 से 27 अप्रैल 2017 तक होगा जबकि समीक्षा की तिथि 28 एवं 29 अप्रैल को निर्धारित है. नामांकन वापसी की तिथि 2 मई को होगी एवं अंतिम रुप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवेदन 3 मई को होगा.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा जनसभा तथा जुलूस का आयोजन किया जाएगा. इस क्रम में विधि व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना होती है, अतः आदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार का जनसभा, जुलूस, धरना एवं प्रदर्शन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग हेतु संबंधित अनुमंडलाधिकारी से पूर्णानुमति सुनिश्चित रूप से प्राप्त कर लें. नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हेल्पडेस्क स्थापित करेंगे तथा किसी प्रकार की असुविधा होने पर उसकी सूचना दी जा सके.

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन 2017 शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ. निवार्ची पदाधिकारी 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि सारण, मोतीहारी, बेतिया, सीवान एवं गोपालगंज स्थित सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.

आयुक्त ने बताया कि 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 65 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सारण ने 62.44 प्रतिशत, मोतीहारी 78.02, बेतिया 65 प्रतिशत, सीवान 61.82 प्रतिशत एवं गोपालगंज में 59.75 प्रतिशत मतदान हुआ.

आयुक्त ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही लगातार वेबकास्टिंग के माध्यम से सारण, गोपालगंज, सीवान, मोतीहारी एवं बेतिया जिले के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते रहें. उन्होंने कहा कि सारण स्थित सारण स्नातक निर्वाचन केन्द्र संख्या 79क, 79ख, 79ग एवं 79 घ का मतदान केन्द्र पर जाकर हो रहे मतदान का निरीक्षण किया. 79घ पर स्थित मतदान केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी को मतदान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े मतपेटी में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत, 15 को होगी मतगणना

इसे भी पढ़े पहली बार वोटर बने स्नातकों में दिखा उत्साह

छपरा: सारण जिला के एकमा थानाक्षेत्र के परसागढ़ स्थित देवरिया गाँव की रहने वाली जान्हवी ओझा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद की उम्मीदवार घोषित हुई हैं. जान्हवी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

परसागढ़ स्थित देवरिया गाँव निवासी राजेन्द्र कुमार ओझा की पुत्री जान्हवी जेएनयू की मेधावी छात्रा है. इन्होंने ABVP की तरफ से कई बार न्यूज़ चैनेल के डिबेट में भी हिस्सा लिया है. जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सारण जिला ABVP इकाई में हर्ष व्याप्त है.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी प्रदेश में राजनाथ सिंह को आगे करने की तैयारी में है.

मौजूदा गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेदाग छवि और लंबे राजनीतिक अनुभव को देखते हुए पार्टी ऐसा निर्णय ले सकती है. पार्टी उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रचार समिति की कमान सौंप सकती है.

सूत्रों की माने तो इसकी तैयारी हो चुकी है. इलाहाबाद में होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में इस पर अलग से चर्चा की संभावना है.

छपरा/मढ़ौरा/इसुआपुर: पंचायत चुनाव के दसवें एवं अंतिम चरण में सोमवार को मढ़ौरा एवं इसुआपुर में वोटिंग हुई. अंतिम चरण में मढ़ौरा में 61, इसुआपुर में 64 प्रतिशत वोटिंग हुई.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने पूरे दिन मढ़ौरा एवं इसुआपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. डीएम एवं एसपी की प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराकर मतदाताओं का मनोबल बढ़ाया. मतदान को लेकर वोटरों में इस चरण में भी उत्साह दिखा.