Chhapra: आगामी 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

रविवार को जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के नेतृत्व में शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक की गई. बैठक के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री राजू ने कहा कि विगत वर्ष गांधी मैदान में एक लाख जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था इस वर्ष यह संख्या 2 लाख की है. पूरे जिले से हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता भाग लेंगे जिसको लेकर सभी प्रकोष्ठ की तैयारी शुरू हो चुकी है. कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष, सचिव, कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत अध्यक्ष, सचिव को मेरे द्वारा निमंत्रण दिया जा रहा है. जिससे कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सारण जिले की भागीदारी बेहतर हो सके.

उधर जदयू युवा इकाई ने छपरा सिर्किट हाउस में अपने सभी प्रखंड अध्यक्षो की अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक आगमी 1 मार्च को आयोजित गाँधी मैदान पटना में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का आह्वान किया गया.  बैठक में एकमा नगर परिषद संजोयक युवा जदयू रोहीत ओझा को बनाया गया, सोनपुर से जितेंद्र सिंह जीतू को जिला का महासचिव बनाया गया.

इसके अलावे सभी प्रखंड अध्यक्षो को अपने अपने पंचायत अध्यक्ष के साथ गाड़ी पर युवा जदयू का झंडा, पोस्टर और सभी युवा साथी को बैच लगाकर पटना चलने की रणनीति बनाई गयी. इस अवसर पर सभी प्रखंड अध्यक्षो के बीच गाड़ी के अनुसार से झंडा, पोस्टर और बैच का वितरण ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर द्वारा किया गया.

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष में मुख्य रूप से शैलेश कुमार सिंह, संजीव चौरसिया, संजीत रॉय, जितेंद्र राय, सतीश ठाकुर, जितेंद्र कुशवाहा, संजीव कुशवाहा, बिनोद पटेल, पवन कुमार सिंह, ऋषिरंजन कुमार, रोहित ओझा, विकेश प्रताप सिंह, अरुण सिंह, अनुपम सिह, तरुण कुमार सिंह और जिला अनुसाशन समिति के दिलीप कुमार चौधरी, पवन कुमार श्रीवास्तव, दीपक हुड्डा इत्यदि मुख्य रूप से थे.

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड अध्यक्षो ने कुल 67 छोटी गाड़ी और 2 बस तथा 25 मोटसाइकिल से सिर्फ प्रखंड अध्यक्ष की टीम पटना के लिये शिरकत करेगी. सभी को इस बेहतरीन तैयारी के लिये ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिह राठौर ने धन्यवाद दिया और बताया कि ये तो सिर्फ प्रखंड अध्यक्षो की तैयारी है, अभी ज़िले के सभी पदाधिकारी की अलग बैठक की जायेगी उम्मीद है कि युवा जदयू सारण ज़िला अपने नेतृत्व में लगभग 112 गाड़ी का काफिला लेकर 1 मार्च को अपने नेता नीतीश कुमार जी के आह्वान पर पटना पहुचेगा.

Bihar: बिस्कोमान द्वारा प्याज़ बिक्री काउंटर खुलने के पहले ही दिन खरीददारों की अप्रत्याशित भीड़ जुट गई. आलम यह हुआ कि गांधी मैदान के समीप बिस्कोमान भवन के सामने लंबी लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी. हालांकि मुकम्मल व्यवस्था के साथ शुरू हुई बिक्री केंद्र पर भीड़ जुटी रही और प्याज़ की बिक्री होती रही.

बिस्कोमान की इस पहल को जहां एक ओर सराहना हो रही है वही लोग खरीददारी भी कर रहे है.

प्याज की कीमतों में आई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद 35 रुपये किलो की दर से प्याज़ की बिक्री उन्हें राहत जरूर दे रही है. बिस्कोमान की इस पहल से भले ही ग्राहको को आईकार्ड दिखाना पड़ रहा हो लेकिन इसके बदले उन्हें बाजार में एक किलो की कीमत पर बिस्कोमान के काउंटर से 2 किलो प्याज़ मिल जा रहा है.

शुक्रवार को बाजारों में 76 से 80 रुपये प्रतिकिलो प्याज़ की दर थी. हालांकि शुक्रवार की सुबह बिस्कोमान भवन से ही बिक्री शुरू हुई लेकिन जल्द ही राजधानी के अन्य कई चौक चौराहों पर प्याज़ की बिक्री शुरू होगी.

Chhapra: आगामी 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने के लिए सारण जिला कांग्रेस कमिटी के सदस्यों की बैठक हुई.

बैठक में रैली में शामिल होने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक भागीदारी के विचार विमर्श किया गया. अध्यक्षता डॉ कामेश्वर सिंह ने की.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश पर्यवेक्षक घनश्याम उपाध्याय ने कहा कि राहुल गाँधी के रैली को सफल बनाने के लिए जिले के सभी कांग्रेसजन को एकजुट होकर जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ की उपस्थित सुनिश्चित करनी होगी.

वही पुर्व मंत्री रबीन्द्रनाथ मिश्र ने कहा कि मांझी प्रखंड से 10 बसों के अलावे 25 छोटी गाड़ी जाएंगी. साथ ही उनके पटना आवास पर जिले से जाने वाले सभी लोगों के ठहरने व खाने का इन्तजाम किया जाएगा.

वहीं प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी ने कहा के वे अपने सहयोगियों के साथ एक दिन पहले ही पटना पहुंच कर सभा स्थल गांधी मैदान में जिले से जाने वाले कांग्रेसजन के बैठने की व्यवस्था करेंगे ताकि जिले के सभी कांग्रेसजन एक साथ एक स्थान पर रहें.

बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद यादव, केदारनाथ, सुधीर कुमार राय, सुनिल कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, एन पी सिंह सहित कई अन्य शामिल थे.

पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में सृजन घोटाले को लेकर तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में बाढ़ की परिस्थितियों को देखते हुए लालू यादव को अपनी 27 अगस्त को होने वाली रैली को स्थगित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अलावा रैली में जो बड़े नेता आ रहे हैं, उनसे मैं अपील करूंगा कि इस विपदा की घड़ी में रैली का आयोजन ना करें.

सुशील मोदी ने कहा कि लोग विपदा की घड़ी में इतने दुखी हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं रोड के माध्यम से यात्रा कर बाढ़ पीड़ितों को देख रहे हैं, साथ ही उनके लिए चलाये जा रहे राहत और बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं.