प्रशिक्षण सह नियोजन कैंप का होगा आयोजन

Chhapra: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रशिक्षण सह नियोजन कैंप का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी सहायक निदेशक नियोजन सह उपनिदेशक नियोजन श्याम प्रकाश शुक्ल ने दी.

उन्होंने बताया कि 11 बजे से 3 बजे तक नियोजन सहायता कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

इसमें आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ, पटना के द्वारा इलेक्ट्रिक रिपेयर, एसी एंड रेफ्रिजरेशन रिपेयर, सेलिंग, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस के सेक्टर में प्रशिक्षण- सह -नियोजन कार्यक्रम के लिए 18 से 30 वर्ष के युवाओं का चयन किया जाएगा.

चयनित अभ्यर्थियों का 54 दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत विभिन्न प्रतिष्ठानों में प्लेसमेंट कराया जाएगा.

सोनपुर: सोनपुर प्रखंड स्थित परमानंदपुर में नवनिर्मित फोरलेन पर अंडर पास का निर्माण नही कराए जाने को लेकर परमानंदपुर पंचायत के नाराज लोगों ने रविवार को परमानंदपुर से फोरलेन जाने वाले सड़क को जाम कर दिया तथा गुस्साए ग्रामीणों ने निर्माणाधीन फोरलेन पर हो रहे कार्य को भी बन्द करा दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि परमानंदपुर स्टेशन के सामने अंडर पास पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सारण के जिलाधिकारी, एनएचएआई अधिकारी, परियोजना पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी को इस समस्या को लेकर पूर्व में अवगत कराया गया था. इसके बावजूद भी अंडरपास का निर्माण नहीं किया जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि इस स्थिति में शिकारपुर, मकदूमपुर आदि कई गांवों के लोगो को फोरलेन पार करके घर जाना होगा जो खतरे से खाली नही है. इससे आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घटेगी जिसको लेकर ग्रामीण चिंतित हैं.

वहीं सड़क अवरुद्ध कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की तथा फोरलेन पर हो रहे कार्य को भी अवरुद्ध करा दिया. सभी ग्रामीणों ने एक आवाज में कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कार्य बाधित रहेगा.

इस दौरान प्रदर्शन करने वाले में मुख्यरूप से परमानंदपुर पंचायत के सरपंच अवधेश राय, हरिवंश राय, अशोक राय, अमरनाथ राय, सुदीश राय, राजकुमार राय, जनार्दन शर्मा, नागेंद्र राय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के इसुआपुर चंवर में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी.घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.मृतक परसा निवासी जंगली नट का पुत्र राजेश नट बताया जाता है.

इस संबंध में बताया जाता है कि इसुआपुर गांव के नरजोरवा चंवर के समीप भैस चराने के दैरान कुछ बच्चों ने पानी मे एक शव को देखा. हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे जिसके बाद शव को प्रयास से बाहर निकाला गया.जानकारी मिलते ही इसुआपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले थाना परिसर पहुंचे. शव को देखने के बाद परिजन रोने लगे. उधर इस घटना की जानकारी मिलने पर केरवा मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय घटनास्थल पर पहुँचे एवं मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द हर सम्भव मदद देने एवं सरकार से दिलाने की बात कही. जानकारी के अनुसार मृतक बकरी की खरीद-बिक्री करता था.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार ने भी मामले की पूरी जानकारी लेते हुए विधिसम्मत करवाई का आस्वासन दिया.

Bihar: राष्ट्रीय जनता दल के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी छोड़ दी है. बिहार विधानसभा के पूर्व रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी को छोड़ना कई सवाल खड़े कर रहा है. पार्टी छोड़ने को लेकर श्री सिंह द्वारा राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को सादे पन्ने पर लिखी चिट्ठी में रघुवंश प्रसाद सिंह का दर्द छलक रहा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने रिम्स “रांची में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को लिखें पत्र में कहते है कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षो तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नही. पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ा स्नेह दिया मुझें क्षमा करें.
रघुवंश प्रसाद सिंह”

दिल्ली के एम्स में भर्ती होने के बाद गुरुवार को लिखी गयी इस चिट्ठी के शब्द बता रहे है कि श्री सिंह पार्टी से नाखुश थे. इसके पूर्व उन्होंने उपाध्यक्ष पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया था. राजीनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि श्री सिंह पार्टी में अपनी अनदेखी से नाखुश थे और इसलिए ही ऐसा कदम उठाया गया. बहरहाल इस इस्तीफ़े के बाद राजद में चर्चा गर्म है. चुनाव के ठीक पहले वरिष्ठ नेता के द्वारा पार्टी को छोड़ना और अपने इस्तीफ़े के पत्र में ऐसे शब्दों का प्रयोग करना. अन्य राजनेताओं को भी सोचने पर विवश करता है.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा में अहले सुबह जमीनी विवाद में पड़ोसी ने धारदार हथियार के काट कर हत्या कर दिया. हत्या का कारण पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पूर्व से ही जमीन के विवाद में दो पक्षो में तनाव था. जिस मामले में एक पक्ष के अकबर अली और उसके परिजनों ने मोहमद हुसैन नाम के एक व्यक्ति को सुबह खेत घूमने के क्रम में तलवार से काट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Nagra: नगरा ओपी क्षेत्र के कटेसर रसूलपुर गांव स्थित बाबा मखदूम की मजार पर सालाना उर्ष मेला का गुरुवार को आयोजन किया गया. मेले के पहले दिन मजार पर भीड़ देखने को मिली. हजारो की संख्या में महिला पुरुष मखदूम बाबा की मजार पर चादरपोशी के लिए दूर दराज से पहुंचते है. बाबा मखदूम भी अपने बंदों पर करम करते हैं. यहां आने वाले लोग बाबा मखदूम के मजार पर दुआ करते हैं और फातेहा भी पढ़ते है और मखदूम शाह की कृपा से उनकी दुआएं कबूल होती है.

प्रत्येक वर्ष एग्यारही शरीफ के उर्स का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी समुदाय के लोग आते हैं और बाबा मखदूम शाह की मजार पर चादरपोशी कर मन्नते मांगते हैं।

इस मौके पर मेले में काफी भीड़ भी होती है. जिसको लेकर मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगरा ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय अपने दल बल के साथ पहुचे तथा अंचल सीओ अरविंद प्रसाद सिंह, रुस्तम अली, मोहम्मद इसरफिल, मोहम्मद रहमत आलम, मोहम्द जमालुद्दीन सहित अन्य शामिल थे.

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आपूर्ति विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा की.  जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में वितरण एवं उठाव संबंधी रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करें, उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो जनवितरण प्रणाली के विक्रेता समय पर उठाव एवं वितरण नहीं करते है, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय एवं प्रतिवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा जाय.

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में उठाव एवं वितरण ससमय हो. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों को आरटीपीएस काउण्टर के माध्यम से ही जमा कराना सुनिश्चित करें.   

उन्होंने विधायी मामलें एवं जन वितरण से संबंधित मुख्यमंत्री के जनता दरबार के जन शिकायत मामलों का निष्पादन दो दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें.  बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.