मशरक : मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में ऑटो से टक्कर लगने से वृद्ध महिला की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया है. इस घटना में गंभीर रूप से घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसमें छपरा ले जाने के दौरान गंभीर रूप से घायल महिला की मौत रास्ते में ही हो गई. जिसे मशरक लाया गया. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले अंत्य परीक्षण के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक महिला मशरक प्रखंड के चरिहारा गांव निवासी स्व.रामप्रवेश सिंह की पत्नी 75 वर्षीय कौशल्या कुंवर एवं दूसरा घायल युवक चरिहारा गांव के लालबिहारी सिंह के पुत्र 26 वर्षीय संजीव कुमार सिंह बताया जा रहे है.

उधर चरिहारा गांव में धक्का लगने के बाद चालक ऑटो छोड़ भाग गया. पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को छपरा पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया तथा मामले की जांच कर रही है.

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रौजा मेला के समीप ऑटो पलटने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. ऑटो में अन्य सवार यात्रियों को हल्की चोट आई है. मृतक मांझी के मुबारकपुर गांव निवासी 62 वर्षीय आरुणि महतो बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपनी पत्नी और पोते के साथ ऑटो से मुबारकपुर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक को साइड देने में ऑटो चालक सड़क के इतना किनारे चला गया ऑटो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया. जिसके बाद वृद्ध को लोगों ने छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक ऑटो में आगे वाली सीट पर बैठा था, बाकी ऑटो चालक सहित पीछे बैठे सभी यात्रियों को हल्की चोट आई है.

Chhapra: सारण पुलिस कप्तान के निर्देश पर बुधवार को शहर के थाना चौक पर ऑटो चालकों पर कार्यवाई की गई. लाइसेंस, ऑनर बुक, इंश्योरेंस, फिटनेस, प्रदूषण और परमिट नही रहने वाले 20 ऑटो चालकों को पुलिस ने पकड़ा और ऑन द स्पोर्ट चालान काटा. जब तक शहर में अभियान चलता रहा तब तक ऑटो चालकों में हड़कंप मचा रहा.

यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर ये अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार चलाया जाएगा. अब तक 20 ऑटो को पकड़ के चालान काटा जा चुका है. उन्होंने कहा कि बाइक के बाद ये सबसे बड़ा अभियान है.

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1455179271204559&id=408219679233862