Taraiya: पुत्री को जन्म देने के बाद महिला परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने जाना पड़ा. घटना सारण जिले के तरैया प्रखंड के नारायणपुर की है. जहां की निवासी इंटरमीडिएट की एक परीक्षार्थी महिला को प्रसव के तुरंत बाद ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने नवजात बच्ची को साथ लेकर ही परीक्षा देने के लिए छपरा जाना पड़ा.घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार पानापुर प्रखंड के टोटहां जगतपुर निवासी राजदेव राय की पुत्री कुसुम कुमारी की शादी पिछले वर्ष ही तरैया प्रखंड के नारायणपुर निवासी मालिक राय से हुई थी. उस समय कुसुम इंटर की पढ़ाई कर रही थी एवं ससुराल आकर भी पढ़ाई जारी रखते हुए इंटर का फॉर्म भरने के समय में मायके जाकर डुमरसन स्थित हाई स्कूल से परीक्षा का फॉर्म भरा था. इधर एक फरवरी से शुरू हुई इंटर की परीक्षा में कला संकाय की छात्रा कुसुम कुमारी का पहला पेपर भूगोल का 2 फरवरी को होना था. लेकिन एक फरवरी की रात से ही प्रसव पीड़ा होने की वजह से परिजनों ने आनन-फानन में मंगलवार की अल सुबह रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया एवं अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद ही कुसुम ने एक पुत्री को जन्म दिया.

सामान्य प्रसव होने की वजह से एवं जच्चा बच्चा दोनों का स्वास्थ्य संतोषप्रद देखने के बाद पढ़ाई के प्रति जागरूक परिजनों को परीक्षा की चिंता हुई. स्वयं कुसुम ने भी किसी तरह परीक्षा में शामिल होने की इच्छा जताई. उसके बाद परिजनों ने तुरंत ही छपरा स्थित गांधी हाई स्कूल के सेंटर पर पहुंचने के लिए वाहन की व्यवस्था किया. विशेष परिस्थिति को देखते हुए तुरंत ही अस्पताल द्वारा डिस्चार्ज भी कर दिया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद इस विषम परिस्थिति में भी परीक्षार्थी द्वारा अपनी नवजात बच्ची के साथ परीक्षा में शामिल होने को लेकर क्षेत्र में इस बात की चर्चा रही.

लोग शिक्षा के प्रति परीक्षार्थी एवं उसके परिवार के लोगों की लगन एवं निष्ठा की सराहना करते दिखे.

Chhapra: शहर में आयोजित इंटर परीक्षा के पहले ही दिन यातायात व्यवस्था की पोल खुल गयी. प्रथम पाली की परीक्षा समाप्ति के बाद अचानक सड़कों पर परीक्षार्थियों एवं वाहनों का हुजूम निकल पड़ा. सड़क पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें और उनके बीच पैदल राहगीर और परीक्षार्थी आगे बढ़ने के लिए जूझ रहे थे.

शहर में पूर्व से ही डबल डेकर पुल निर्माण को लेकर मौना चौक से नगरपालिका चौक होते हुए बस स्टैंड तक सड़क पर वाहन का परिचालन बंद है. यहां तक कि इस रास्ते मे पैदल चलने वालों को भी मुश्किल से सड़क को पार करना पड़ता है. लिहाज़ा एक मात्र डाक बंगला रोड पर ही शहर के परिचालन की मुख्य जिम्मेवारी है.

इंटर परीक्षा को लेकर डांक बंगला रोड पर दो मुख्य राम जयपाल महाविद्यालय एवं ब्रज किशोर किंडर गार्टन परीक्षा केंद्र है. इसके अलावे गर्ल्स स्कूल और जिला स्कूल के परीक्षार्थियों का आना और जाना भी इसी सड़क से होता है.

थाना चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक 4 परीक्षा केंद्रों पर आने एवं जाने वाले परीक्षार्थियों के साथ शहर के आम राहगीरों के लिए भी यही सड़क है. सड़कों पर परीक्षार्थियों एवं वाहनों के हुजूम के कारण पहले ही दिन यातायात व्यवस्था ध्वस्त दिखी. घंटों मशक्कत करने के बाद सड़क पर यातायात सुचारू हो पाया.

शहर में इंटर परीक्षा के साथ साथ मैट्रिक परीक्षा के दौरान सुचारू यातायात को लेकर सारण पुलिस को रणनीति बनानी होगी. जिससे कि सड़क पर जाम ना लगे और परीक्षार्थी ससमय अपने केंद्रों पर जाकर परीक्षा में शामिल हो सकें.

Chhapra: सारण में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक तरफ जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. तो दूसरी तरफ हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. बीते 2 दिनों में हुए सड़क हादसों में तीन इंटर के परीक्षार्थियों की जान जा चुकी है. परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को दूसरी पाली की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो परीक्षार्थियों के बाइक को बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए.

सड़क हादसे में इंटर के दो परीक्षार्थियों की मौत

घटना गरखा थाना क्षेत्र के भैंसमारा के समीप स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है. ये दोनों परीक्षार्थी अपने परीक्षा देकर वापस बाइक से अपने घर सोनपुर लौट रहे थे, तभी बोलेरो ने इन्हें पीछे से टक्कर से टक्कर मार दी. घटना के बाद दोनों परीक्षार्थियों को आसपास के लोगों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को इसकी सूचना दी. घायलों में सोनपुर के रहार दियारा निवासी गंगा प्रसाद के पुत्र मोनू कुमार व नजरमीरा पंचायत के उपेंद्र राय के पुत्र राजू कुमार बताए जा रहे हैं. डॉक्टरों ने दोनों परीक्षार्थियों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. 

छपरा: इंटर परीक्षा के आठवें दिन आधा दर्जन परीक्षाथियों को कदाचार करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. निष्कासित हुए परीक्षार्थियों में सोनपुर, मढ़ौरा समेत जिला मुख्यालय के केंद्रों के परीक्षार्थी शामिल हैं.

पहली पाली में बुधवार को दिएम व डीईओ समेत सनी पदाधिकारियों की कारवाई से केन्द्रों पर परीक्षार्थियों व केन्द्र्धीक्षकों में हडकंप मच गयी. परीक्षा के दौरान प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए कदाचार पर रोक लागाने की पूरी कोशिश की. इसके साथ ही पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों को सीधे निष्कासित किया जा रहा है.

Chhapra (Kabir): इंटरमीडिए की परीक्षा छात्रों और प्रशासन दोनों के लिए चुनौती बनी हुई है. परीक्षार्थी नक़ल करने के नए तरीके ढूढ़ रहे है तो प्रशासन नक़ल को रोकने के हरसंभव कोशिशे कर रहा है. इससे नकलची परीक्षार्थियों के साथ साथ उनके अभिभावकों और शुभचिंतकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इन सब के बीच सबसे बड़ी चिंता उन मजनुओं की है जो सेंटर पर अपनी प्रेमिका को नकल कराने पहुँच रहे है. मजनुओं को समझ नहीं आ रहा कि आखिर नकल  करायी कैसे जाए. परीक्षा खत्म होने के बाद मजनुओं को प्रेमिकाओं से गाली भी सुननी पड़ रही है.   

एक प्रेमी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि वह अपनी प्रेमिका को नक़ल कराने का प्रयास कर रहा था पर प्रशासन और विद्यालय की सख्ती से कुछ भी सफल नहीं हो पाया.  परीक्षा केंद्र के बाहर दिन भर उदास बैठने के आलावे ऐसे मजनुओं को कुछ भी नहीं सूझ रहा है. 

अन्य वर्षों की तुलना इस वर्ष प्रशासनिक सख्ती का आलम यह है कि पहले ही दिन नकलची परीक्षार्थियों का बड़े पैमाने पर निष्कासन किया जा रहा है.  बिहार सरकार और सारण जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किये गए है. सभी केन्द्रों के बाहर लगने वाले मजमे अब देखने को नहीं मिल रहे है. ऐसे में मजनुओं का परेशान होना स्वाभाविक है.  

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2018 में होने वाले इंटर परीक्षा की तिथि रविवार को जारी कर दी है. परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन 06 फरवरी 2018 से 16 फरवरी 2018 के बीच किया जायेगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 9:45 से शुरू होकर अपराह्न 1:00 बजे तक समाप्‍त होगी. दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 बजे से शुरू होकर 5 बजे खत्म होगी.

बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी देते हुए यह भी बताया कि वर्ष 2018 में प्रैक्टिकल परीक्षा वार्षिक परीक्षा से पहले अायोजित की जायेगी. यह 11 से 25 जनवरी के बीच होगी. वर्ष 2018 की परीक्षा से ही प्रैक्टिकल परीक्षा में होम सेंटर को समाप्‍त करने का निर्णय लिया गया है. इसका चयन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बाहरी लोग सेंटर चयनित सेंटर से होंगे.