पटना: केन्द्र सरकार की सेना भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर देशभर में मचे बवाल के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार से 20 सवाल किये हैं। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के मन में जो संशय है, उसे केन्द्र सरकार दूर करे। पहले भी केंद्र सरकार जो भी योजना लाई, वह फेल रही है।

तेजस्वी यादव ने दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि तीन चार दिन से कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। देश सेवा करने वाले युवाओं में नाराजगी है। सरकार के फैसले से वे दुखी हैं।

तेजस्वी के 20 सवाल

-केंद्र बताए कि चार साल में बहाल होने वाले सैनिकों को 90 दिन की छुट्टी मिलेगी।

-अग्निपथ योजना में ठेके पर अफसरों की भर्ती क्यों नहीं की जा रही है। सिर्फ सैनिकों के लिए क्यों।

-सरकार शिक्षित युवाओं के लिए तैयार की गई मनरेगा या संघ का गुप्त एजेंडा बताये।

-केंद्र बताए कि चार साल की देश सेवा के बाद मिलने वाली राशि पर टैक्स लगेगा या नहीं। अगर टैक्स लगेगा तो कितनी राशि बचेगी।

-अग्निवीरों को दूसरे सैनिकों की तरह गैच्यूटी देगी या नहीं।

-क्या सरकार अग्निवीरों को कैंटीन, पूर्व सैनिकों को मिलने वाले चिकित्सीय सुविधा देगी ।

-क्या सरकार ने यह योजना बनाने से पहले डिफेंस एक्सपर्ट से किसी प्रकार फीडबैक लिया गया या नहीं। अब तक सभी एक्सपर्ट ने इसे हानिकारक बताया है।

-क्या यह पहली सरकारी योजना नहीं है, जिसमें चार साल के बाद विशुद्ध बेरोजगारी की संभावना है।

-इस योजना में नौकरी पाकर 22 वर्ष की आयु में युवा रिटायर हो जाएंगे। इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो जाएगी।

-विश्लेषकों का मत है कि एक बड़ी आबादी की 22 वर्ष की उम्र में रिटायर होने से विधि व्यवस्था प्रभावित होगी।

-क्या यह नहीं दर्शाता है कि सरकार में दूरदर्शिता का अभाव है।

-वन रैंक वन पेंशन की जगह नो रैंक, नो पेंशन योजना।

-सेना में 50-60 हजार सैनिक रिटायर हुए लेकिन एक भी भर्ती नहीं निकाली गई। अब रिक्त पदों पर कुछ हजार सैनिक बहाल कर रहे हैं वह भी सिर्फ चार के लिए। यह युवाओं के साथ नाइंसाफी है।

-अगर देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं रेलवे,सेना में ठेके पर नौकरी पर देना सही नहीं। सरकार बताए कि अब युवा कहां सरकारी नौकरी खोजेंगे।

-अगर भाजपा को ठेकेदारी प्रथा इतनी ही पसंद है तो पहले अपने मंत्री, सांसद और अधिकारियों को सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिलाएं।

-एक तरफ सरकार बड़े उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के लाखों करोड़ के लोन माफ करती है। दूसरी तरफ सेना के बजट में कटौती की गई है। पिछले आठ साल में 11 लाख करोड़ का लोन माफ किया गया। दूसरी तरफ कॉस्ट कटिंग की गई। सेना भारत का प्रतिष्ठित संस्थान है। क्या सरकार को सेना में दखल देना सही है।

-सरकार को बेरोजगारी की विकराल समस्या को अच्छे से एड्रेस क्यों नहीं करती है। क्या इस पर संवेदनशीलता से विचार करने की जरुरत नहीं है।

-केंद्र बताये कि 70 फीसदी युवा नौकरी को लेकर तनाव में नहीं है।

-क्या सरकार बेरोजगारी के कारण उत्पन्न और हिंसा के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है। 10 लाख से अधिक पद केंद्र में रिक्त है। इसके लिए दोषी कौन है। इसके लिए विपक्ष कैसे जिम्मेदार है।

-क्या भारत सरकार ने दो करोड़ नौकरी 2022 तक देने का लोक लुभावन भाषण दिया था। उसका क्या हुआ।

नई दिल्ली: अग्निपथ योजना के देशव्यापी विरोध के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दूसरी बार रविवार सुबह समीक्षा बैठक की। अपने आवास पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों और डीएमए के अतिरिक्त सचिव के साथ अग्निवीर भर्ती योजना की समीक्षा की गई है।

अग्निपथ योजना पर आज हुई समीक्षा बैठक के बाद सैन्य मामलों के विभाग (एमडीए) के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी आज दोपहर 2 बजे साउथ ब्लॉक में अग्निवीर भर्ती योजना के मुद्दे पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा तीनों सेना प्रमुखों की अलग से 2.10 बजे प्रेसवार्ता रखी गई है। इन मीडिया कॉन्फ्रेंस में योजना को लेकर कुछ बड़ा ऐलान होने की संभावना जताई जा रही है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे से लौटते ही तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी की रिक्तियों के 10% को आरक्षित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह 10% आरक्षण भारतीय तटरक्षक बल, रक्षा असैन्य पदों और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लागू किया जाएगा।

रक्षा मंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना सैनिकों के लिए भर्ती प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि योजना के तहत भर्ती होने वाले कर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अग्निवीर योजना को लेकर भ्रांतियां पैदा की जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत हमारी सरकार ने सबसे राय-परामर्श किया है। पूर्व सैनिकों के साथ भी चर्चा करने के बाद इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है।

इस बीच अग्निपथ योजना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए वायुसेना ने आज अपनी वेबसाइट पर विस्तृत विवरण जारी कर दिया है। अग्निवीरों को साल में 30 दिन छुट्टी मिलेगी और मेडिकल लीव अलग है। इन चार सालों में ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को 1 करोड़ रुपये परिवार को दिए जाएंगे। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इसी गाइडलाइंस के मुताबिक 24 जून से वायु सेना में ”अग्निवीरों” की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है।

Patna: जय प्रकाश नारायण हवाईअड्डा पटना में रविवार 12 बजे के करीब स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी-725 के इंजन में आग लग गई। विमान पटना से दिल्ली जा रहा था। आग लगने के बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। आग लगने से इंजन से धुआं निकलने लगा। इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।

फ्लाइट यात्रियों से भरी हुई थी। फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किस वजह से इंजन में आग लगी है।

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया को बताया कि पक्षी के टकराने (बर्ड हिटिंग) की वजह से इंजन में आग लगी होगी। अभी जांच की जा रही है।

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि विमान के उड़ान भरते ही उसके एक इंजन से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद विमान की एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान के इंजन में आग किस वजह से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के बाहर एंबुलेंस तैनात कर दी गई है। अगर जरूरत पड़ी तो तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा सके। विमान में आग को बुझाने की कोशिश जारी है। एयरपोर्ट पर अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुलाई गई हैं।

विमान हादसे पर DGCA का बयान आया है. पक्षी के टकराने से विमान का इंजन-1 बंद हुआ था. जांच के लिए DGCA ने उच्च स्तरीय टीम गठित किया है.

वाराणसी: बिहार में चल रहे आन्दोलन के कारण 19 और 20 जून 20 22 को निम्नवत गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है.

निरस्तीकरणः
1.05137/05138 प्रयागराज रामबाग – मऊ –प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
2.05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग- बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

3.01748/01747 वाराणसी सिटी-भटनी- वाराणसी सिटी -अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

4.05444/05443 मऊ-छपरा- मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

5.05133/05134 औंड़िहार-जौनपुर- औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

6.05135/05136 छपरा – औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

7.05145/05146 छपरा – सिवान –छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

8.05153/05154 सिवान –छपरा –सिवान अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

9.05437/05438 गाजीपुर सिटी –प्रयागराज – गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

10.05167/05168 बलिया –शाहगंज –बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

11.05171/05172 बलिया –शाहगंज –बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

12. 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी – बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

13.05149/05150 भटनी – बरहज बाजार – भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

14.05151/05152 भटनी – बरहज बाजार – भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

15. 05429/05430 सलेमपुर-बरहज बाजार- सलेमपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

16.05431/05432 सलेमपुर-बरहज बाजार- सलेमपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

17.05121/05122 छपरा कचहरी-थावे -छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

18.05123/05124 छपरा कचहरी-थावे -छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

19.05163/05164 छपरा कचहरी-थावे -छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

20.05165/05166 थावे – कप्तानगंज –थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

21.05439/05442 सिवान – थावे – सिवान अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

22.05440/05441 थावे – मसरख-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

23.05147/05148 भटनी- वाराणसी सिटी – भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

24.05156/05155 गोरखपुर – छपरा – गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

25.05142/05141 गोरखपुर –सिवान – गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

26.05241/05242 सोनपुर – पंचरुखी – सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

27.05247/05248 सोनपुर – छपरा – सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

28.05498/05497 गोरखपुर – नरकटियागंज- गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

29.05096/05095 गोरखपुर – नरकटियागंज- गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

30 . 05143/05144 औंड़िहार-जौनपुर- औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
31 . 05427/05428 आजमगढ़ – वाराणसी सिटी- आजमगढ़ विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I

 

Chhapra: भर्ती प्रक्रिया लागू करने के विरोध में कतिपय छात्र संगठनों द्वारा दिनांक-17. 18, 19 एवं 20.06.2022 को देशव्यापी विरोध दिवस के आहवान किया गया है. जिसको विभिन्न संगठनों एवं कुछ राजनीतिक दलों के द्वारा भी समर्थन दिये जाने की सूचना के मद्देनजर धारा 144 लागू किया गया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसी संभावना है कि उपरोक्त अवधि में असामाजिक, उपदवी तत्वों द्वारा असंवैधानिक ढंग से शांति भंग करने का प्रयास किया जा सकता है, जिससे सरकारी परिसम्पतियों की हानि तथा आमजनों के अमन चैन में बाधा उत्पन्न हो सकती है. इन उपद्रवी तत्वों द्वारा लोकशांति भंग करने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए ऐहतियाती कार्रवाई की गई है.

अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर, छपरा, ने उपरोक्त परिपेक्ष्य में छपरा शहर के संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक सम्पतियों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्ड, मुख्य मैदानों सहित सम्पूर्ण सदर अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है.

उक्त क्षेत्रों के 500 मीटर के परिधि में कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, अग्नेयास्त्र, घातक हथियार या लाठी लेकर नहीं चलेगा. बगैर किसी उचित परियोजन के पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित नही होगें. अनावश्यक अर्थाधित एवं असंबंधित व्यक्ति मटरगश्ती या यत्र-तत्र नही घुमेगें.

सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा भ्रामक सूचना प्रसारित नहीं किया जायेगा ऐसा पाये जाने पर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

बगैर किसी सक्षम अनुमति के कोई कार्यक्रम आयोजित नही की जायेगी अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी एवं दण्ड के भागी होगें.

किसी प्रकार उपद्रव करने वालों के साथ प्रशासन सख्ती से पेश आयेगी तथा प्रावधानिक दण्ड सुनिश्चित करेगी.

किसी भी परिस्थिति में नेशनल हाईवे एवं अन्य मार्ग पर आवागमन बाधित नहीं किया जायेगा अन्यथा की स्थिति में नेशनल हाईवे एक्ट एवं अन्य समुचित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

कोई भी व्यक्ति अवधि में ऐसी गतिविधियों में लिप्त नहीं रहेगें, जिससे जाति, धर्म, समुदाय एवं भाषायी आधार पर तनाव उत्पन्न हो और आपसी भाईचारा एवं सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े.

कोई भी किसी तरह की जातीय साम्प्रदायिक उत्माद पैदा नहीं करेगें मंदिर, मस्जिद, चर्च एवं अन्य धार्मिक स्थलों का राजनीतिक, असामाजिक उद्देश्य से प्रयोग निषिद्ध रखेंगे. साथ ही, किसी भी रूप में केंन्द्रीय, राजकीय सम्पति के नुकसान करने वाले पर दण्डानात्मक कार्रवाई अपेक्षित होगी.

शांतिपूर्वक एवं सम्मानपूर्वक जीने का नागरिक अधिकार किसी भी हाल में बाधित नहीं होना चाहिए. किसी भी परिस्थिति में किसी के द्वारा अनिवार्य सेवा बाधित नहीं किया जायेगा. उक्त अवधि के दरम्यान अंकित स्थलों या अन्य समय पर एवं स्थान पर कोई भी पुतला दहन बिल्कुल निषिद्ध है.

किसी के द्वारा भी लिखित पूर्वानुमति के किसी भी तरह का बैनर, पोस्टर या अन्य प्रचार सामग्री का प्रयोग नही करेगें. लाउडस्पीकर का प्रयोग निषिद्ध है.

बिना अनुमति के वाहनों या सार्वजनिक स्थलों पर, किसी भी प्रकार का जुलूस निकालना निषिद्ध होगा. यह आदेश प्रश्नगत कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/पुलिस कर्मियों डियूटी पर तैनात कर्मियों पर लागू नहीं होगा.

विधि व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त अवधि के अन्तर्गत सभी कोचिंग संस्थान बंद रहेगें.

आदेश के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर द०प्र०सं०] एवं अन्य प्रवृत संबंधित अधिनियम की सुसंगत धाराओं/ नियमों के अन्तर्गत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. सभी थानाध्यक्ष, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी सदर अनुमण्डल, छपरा उपरोक्त वर्णित आदेशों का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है.

यह आदेश दिनांक 18.06.2022 को सुबह 4.00 बजे से रात्रि 11.30 बजे तक प्रभावी रहेगा.

Chhapra: सारण जिले में हुए हिंसक प्रदर्शन को जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. जिला दंडाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार स्वयं पुलिस दलबल के साथ पूरे जिले की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए थे.

हिंसक प्रदर्शन से प्रभावित क्षेत्रों का जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं मुआयना किया गया. मुआयना के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों से संवैधानिक दायरे में रहकर अपना विरोध प्रदर्शित करने की अपील की.

उन्होंने युवाओं को अपने संदेश में कहा है कि किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में वे ना आवे. हिंसक प्रदर्शनकारियों पर उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और स्पष्ट रूप से कहा है कि कानून की अवहेलना करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध प्रदर्शित करने हेतु सभ्य तरीका ईजाद किया हुआ है. विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाना अक्षम्य अपराध है ऐसा करने वालों पर प्रशासन की पूरी नजर है. कानून को तोड़ने वालों पर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतने का भी उन्होंने संकेत दिया.

Chhapra:  जिलाधिकारी राजेश मीणा एवम् पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से आज छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी स्टेशन तथा उसके आसपास एवम् नगर निगम क्षेत्रांतर्गत भ्रमण कर विधि व्यवस्था का किया निरीक्षण.

Chhapra: छात्रों के धरना-प्रदर्शन, आंदोलन के कारण 17 जून, 2022 को पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र में गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन एवं नियंत्रण किया गया है.

निरस्तीकरणः-12 गाड़ियाँ निरस्त की गई, जिनमें
1. वाराणसी सिटी से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
2. छपरा से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई ।
3. बलिया से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05169 बलिया-वाराणसी सिटी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
4. आजमगढ़ से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
5. प्रयागराज रामबाग से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
6. मऊ से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
7. थावे से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05121 थावे-छपरा कचहरी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
8. छपरा से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
9. थावे से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05440 थावे-मसरख विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
10. मसरख से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05441 मसरख-थावे विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
11. वाराणसी सिटी से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05170 वाराणसी सिटी-बलिया विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
12. बनारस से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस निरस्त की गई।

शार्ट टर्मिनेशन 03 गाड़ियाँ शार्ट टर्मिनेट की गई.
1. गोरखपुर से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मसरख स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई।
2. गोरखपुर से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष अनारक्षित गाड़ी पनियहवा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई।
3. गोरखपुर से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15080 गोरखपुर – पाटलिपुत्र एक्स. मशरख स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की ग

नियंत्रणः- 15 गाड़ियाँ नियंत्रित की गई

1. 22412 नई दिल्ली-नाहरलगून एक्सप्रेस छपरा 07.29
2. 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा 07.10
3. 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस औड़िहार 07.29
4. 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस बनारस 07.37
5. 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस रसड़ा 06.52
6. 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी पिपराइच 07.40
7. 02564 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी गोरखपुर 07.40
8. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस सहजनवा 07.40
9. 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस मसकनवा 07.40
10. 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्स. मनकापुर 07.40
11. 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोण्डा 07.40
12. 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस गोण्डा कचहरी 07.40
13. 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस सीतापुर सिटी 07.40
14. 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस लखनऊ 07.40
15. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस बलिया 08.50
16. 14008 आनंद विहार – रक्सौल एक्सप्रेस जौनपुर सिटी 08.00
17. 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मऊ माधोसिंह 10.13
18 . 12582 नई दिल्ली – बनारस सु.फा. एक्सप्रेस कटका 10.00
19. 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – जयनगर प्रयागराज ज. 09.50
20. 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस औडिहार 09.05
21. 15008 लखनऊ – वाराणसी सिटी एक्सप्रेस किडिहरापुर 09.59
22. 15018 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मि.एक्स. जखनिया 09.42
23. 22420 आनंद विहार- गाजीपुर सिटी एक्स. डोभी 09.07
24. 14006 आनंद विहार- सीतामढ़ी एक्स. बेल्थरा रोड 09.35
25. 05153 सीवान – गोरखपुर एक्स. तरया सुजान 10.04
26. 15028 गोरखपुर – हटिया एक्स. भटनी 09.00
27. 05242 पंचदेवरी हाल्ट – सोनपुर अना.एक्स. एकमा 08.05
28. 19165 अहमदाबाद – दरभंगा एक्स. इन्दारा 09.45
29. 05172 शाहगंज – बलिया अना.एक्स. रतनपुरा 05.58

Chhapra: छपरा नगर निगम के अंतर्गत बड़ा तेलपा वार्ड 41 व 42 में “प्रीतम आपके द्वार” जनसंवाद सह युवा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.

कार्यक्रम पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू जय प्रकाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं को अंग वस्त्र से सम्मानित कर किया गया. इस दौरान आगामी नगर निगम चुनाव पर चर्चा की गई.

सभा को संबोधित करते हुए डॉ प्रीतम यादव ने कहा कि बिहार सरकार को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देता हूं कि अब आम जनता मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव खुद करेगी. वही भावी मेयर प्रत्याशी रीना यादव ने आगामी नगर निगम चुनाव में विजयी बनाने को लेकर लोगो से आशीर्वाद मांगा और कहा कि मैं आप लोगों की बहु हूँ. बहु का फर्ज हमेशा निभाऊंगी.

इस अवसर पर सोनू यादव, आशीष चंद्रवंशी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

Chhapra: केंद्र सरकार के द्वारा रक्षा सेवाओं के लिए अग्निपथ योजना पर हुए हंगामें और देश में जारी चर्चा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा है कि सरकार की योजना के खिलाफ नाकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

इस योजना में ऐसा कुछ भी नही है जिससे युवा आक्रोशित हो जाये. कुछ लोगों ने युवाओं को दिग्भ्रमित कर तोड़फोड़ करने जैसे माहौल को बना दिया.

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे स्किल जवानों को अलग अलग विभागों में लगाया जाए. ताकि प्रशिक्षित युवाओं का लाभ लिया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि पुरानी परीक्षा में जिनका शारीरिक जांच हो गया है उनका मेरिट बना के बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाने से जारी आक्रोश को कम किया जा सकता है.

अग्निपथ योजना का विरोध सही, विरोध का तरीका गलत, युवाओं को रोजगार देने की जगह भ्रमित कर रही है सरकार: रणधीर सिंह

Chhapra: अग्निपथ योजना को लेकर उपजे गतिरोध के बीच राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नौकरी की आस लगाए अभ्यर्थियों का विरोध सही है पर उनका तरीका गलत था.

उन्होंने कहा कि युवा नौकरी पाने के लिए प्रयास करते है. सेना में नौकरी पाना सभी का सपना होता है. ऐसे में अग्निपथ योजना के माध्यम से बहाली की प्रक्रिया सही नही है. जिसका वे विरोध कर रहें हैं.

उन्होंने मांग किया कि सरकार इस योजना को लागू ना करे और पुरानी व्यवस्था पर ही बहाली करे.

उन्होंने प्रशासन से इस हंगामें के दौरान हिरासत में लिए गए युवाओं को रिहा करने की मांग की. साथ ही कहा कि युवाओं के नाम पर सत्ता में आई सरकार आज युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है. बहाली की आस में छात्र तैयारी में जुटे हैं पर बहाली ही नही निकलती है. ऐसे में युवा आंदोलन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि वे युवाओं के साथ है और हर समय उनके हित में खड़े रहेंगे.

Chhapra में अग्निपथ पर उपद्रव: ट्रेन में लगाई आग, विधायक के घर के साथ मॉल दुकानों के शीशे तोड़े जमकर आगजनी

Chhapra: केंद्र सरकार द्वारा रक्षा सेवा में लागू की जाने वाली नई योजना अग्निपथ के बाद युवाओं में आक्रोश है. गुरुवार को सुबह से ही छपरा शहर से लेकर गांव तक आर्मी की तैयारी करने वाले युवाओं के आक्रोश से जलने लगा. शहर से लेकर गांव तक लाखों रूपये की संपत्ति आग के हवाले कर दी गई वही प्रशासन और निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया.

मशरक में भी युवाओं का उपद्रव

गुरुवार को अभी दिन की शुरुआत भी नही हुई थी कि युवाओं के आंदोलन की जानकारी आने लगी. छपरा शहर के पश्चिमी छोर की ओर से शुरू यह आक्रोश देखते ही देखते ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच गई. जिले के मशरक में भी युवाओं का आंदोलन दिखा. जहां रेलवे ढाला पर प्रदर्शन के साथ मशरक से निकलने वाले सभी मुख्य पथों को जमकर कर सरकार विरोधी नारे लगाए गए. इसके अलावे अन्य प्रखंडों में भी आंदोलनकारी युवाओं ने आगजनी, तोड़फोड़ और सड़क जाम की घटना को अंजाम दिया.

अग्निपथ योजना का विरोध शहर में ज्यादा दिखा. युवाओं के आक्रोश के आगे शहर के लगभग सभी पथों की दुकानें बंद दिखी. आक्रोशित युवाओं ने दरोगा राय चौक, थाना चौक, नगरपालिका चौक सहित अन्य कई मार्गो पर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया.

विधायक के घर के अलावे कई दूकान मॉल के शीशे तोड़े

इस दौरान अक्रोशित ने छपरा के भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के आवास पर तोड़फोड़ की. जिलाधिकारी आवास की सड़क पर लगे कई सरकारी साइन बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया गया. उपद्रवियों ने V2, साई मेगा मार्ट, ऑरेंज फ्लेम, एटीएम कैश वैन को निशाना बनाते हुए शीशे तोड़े साथ ही साथ ईट पत्थरों से भी नुकसान पहुंचाया. हद तो तब हो गई जब जगदम कॉलेज ढाला के बाद उपद्रवियों ने प्रदर्शन कर ट्रेन को रोका और पुलिसिया करवाई के बाद आक्रोशित ने ट्रेन में आग लगा दी. जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आरपीएफ पुलिस द्वारा अन्य सहयोगियों की मदद से ट्रेन में लगी आग को बुझाया जा रहा था.

दुकानदारों ने भय से बंद रखे अपने दुकान

गुरुवार की सुबह से ही शहर के हालात बिगड़े हुए नजर आए. शहर के दुकानदार भय के मारे अपनी दुकानों को नहीं खोल पाए, उपद्रवियों के आक्रोश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि सड़क से गुजरने वाले बस, जेसीबी को निशाना बनाकर क्षतिग्रस्त की गई और अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश भी की जा रही थी. शहर की सड़कों पर सरकारी संसाधनों की तोड़फोड़, कचड़ा फैलाना और आगजनी से डरकर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखना मुनासिब समझा.

अक्रोशित युवाओं की मांग

आक्रोशित युवाओं का कहना है कि सरकार अग्निपथ को वापस ले, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करें, लंबित परीक्षाओं को पूर्ण करे, निर्धारित फी देकर फॉर्म भरने के बाद परीक्षा के इंतजार में उम्र समाप्त हो जा रही है, वही किसी भी समय नियम में बदलाव कर या तो बहाली रद्द कर दी जाती है या फिर नियमावली ही बदल दी जा रही है. सरकार पुरानी व्यवस्था लागू करे, आर्मी, वायु सेना नेवी की तैयारी में जुटे युवाओं के हित में अग्निपथ को वापस लें.