राज्य स्तरीय यूथ (U18) बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम की जर्सी व प्रतियोगिता के ट्रॉफ़ी का हुआ अनावरण

राज्य स्तरीय यूथ (U18) बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम की जर्सी व प्रतियोगिता के ट्रॉफ़ी का हुआ अनावरण

Chhapra: बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं सारण ज़िला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी बिहार राज्य स्तरीय यूथ (U18) बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम की जर्सी व प्रतियोगिता ट्रॉफ़ी का अनावरण शहर के सेंट जोसेफ के खेल मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन 22 व 23 जून को होना है।

उक्त अवसर पर सारण ज़िला कबड्डी संघ के संरक्षक व आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ देव कुमार सिंह, संघ के अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी, सचिव पंकज कश्यप, ऋषिकेश कुमार, सिकु कश्यप, रोहित कुमार,शिवशंकर कुमार, वीरेंद्र कुमार, धीरज कुमार, अमन कुमार उपस्थित रहें।

सचिव पंकज कश्यप ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सारण की जर्सी सारण ज़िला के उपाध्यक्ष स्मृतिसेष अमरेन्द्र कुमार सिंह को समर्पित किया गया है। कबड्डी के उत्थान के लिए उनका योगदान सारण कबड्डी संघ सदैव याद रखेगा। तैयारियों को लेकर अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने बताया कि खिलाड़ियों के आवासन, भोजन व सुगम यातायात की व्यवस्था की गई है।

आयोजन को लेकर कई उप समितियों का गठन किया गया है जो इस प्रकार है…
1) स्वागत समिति :
डॉ विकास कुमार सिंह- संयोजक
पंकज कश्यप
चाँदनी प्रकाश

2) यातायात समिति :
संयोजक-सुरज कुमार 7870751992
सौरभ कुमार सिंह
दीपक कुमार सिंह
निखिल कुमार

3) निबंधन समिति :
संयोजक-नेहा कुमारी 9155530477
अमन कुमार
अंजलि कुमारी
रिषिकेश कश्यप

4) आवासन समिति :
संयोजक- मृत्युंजय कुमार 8002291500
ज्योति कुमार
ऋषभ कुमार
विरेन्द्र कुमार

5) भोजन समिति
संयोजक-प्रमोद कुमार 9931758795
नीरज तिवारी
मुकुलेश कुमार
अभिनाश कुमार

6) मैदान समिति
संयोजक-रोहित कुमार सिंह 7277913878
शिव शंकर कुमार
सुमित कुमार
दीपक कुमार

7) टेक्निकल कमिटी
संयोजक- सभापति बैठा 7488732430
सुशील कुमार सिंह
राकेश कुमार सिंह
सतीश कुमार सिंह

8) मंच व्यवस्था समिति
संयोजक- राकेश कुमार सिंह 9931849549
कुमार कौशलेंद्र
नरेंद्र प्रताप सिंह
पंडित विनय देवचंद

9) मेडिकल कमिटी
संयोजक- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी
राजेश कुमार सिंह
भानू प्रताप सिंह
सर्वेश कुमार शर्मा

10) प्रचार प्रसार कमिटी
सभी सम्मानित मिडिया प्रभारी इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया .

11)जूरीऔफ अपील
संयोजक -डा एच के वर्मा
सुरेश प्रसाद सिंह
सभापति बैठा
सचिव, बिहार राज्य कबड्डी संघ

सारण ज़िला के कबड्डी खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें