Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र जदयू के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने शनिवार को कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई से मिलकर उन्हें विश्वविद्यालय की व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार, छात्र -छात्राओं की समस्याओं के त्वरित निष्पादन, राजभवन एवं बिहार सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप विश्वविद्यालय के विकास को गति प्रदान करने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर छात्र जदयू अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि कुलपति के लगभग डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में एक ओर जहाँ विश्वविद्यालय के लगभग 5 वर्षो से अनियमित सत्र को सुधार दिया गया है वहीं लगातार परीक्षाओं का आयोजन और ससमय परीक्षाफल का प्रकाशन कर छात्र छात्राओं की चिरलंबित समस्या का समाधान कर दिया गया है। इसके लिए हम कुलपति को छात्रों की ओर से साधुवाद देते हैं।
छात्र नेता ने कहा कि कुलपति के कार्यकाल में जयप्रकाश विश्वविद्यालय एकमात्र विश्वविद्यालय बन गया है जिसके विरुद्ध कोई सरकार एवं एकाउन्टेट जेनरल के कार्यालय की ओर से कोई भी ऑडिट ऑब्जेक्शन नहीं किया गया है। कुलपति के प्रयास से विश्वविद्यालय एवं इसके कई अंगीभूत महाविद्यालयों को पीएम रूसा एवं बिहार सरकार से लगभग 200 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है जिससे आधारभूत संरचनाओं का वृहत पैमाने पर विकास होगा। उन्होंने कहा कि कुलपति छात्र छात्राओं के लिए सुलभ उपलब्ध रहते हैं तथा समस्याओं का त्वरित निष्पादन करते हैं जिससे एक सकारात्मक माहौल बना है।
इस अवसर पर प्रशांत कुमार, प्रिंस कुमार, प्रमोद कुमार, उज्वल कुमार राय, शुभम् कुमार आदि उपस्थित थे।