एबीवीपी के 75 वें वर्षगांठ पर आयोजित क्रिकेट मैच में छात्र इलेवन ने पत्रकार इलेवन को हराया

एबीवीपी के 75 वें वर्षगांठ पर आयोजित क्रिकेट मैच में छात्र इलेवन ने पत्रकार इलेवन को हराया

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा एबीवीपी के 75 वें वर्षगांठ व राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर आयोजित पखवाड़ा कार्यक्रम में छात्र इलवेन व पत्रकार इलेवन के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन राजेंद्र महाविद्यालय के खेल मैदान में हुआ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छात्र इलेवन ने निर्धारित 8 ओवर में 123 रन बनाए छात्र इलेवन की ओर अखिलेश ने 56 रनों की अर्धशतकीय अतिशी पारी खेली।  वही प्रो.अनुज ने 23 रन बनाऐं। जवाब में उतरी पत्रकार इलेवन की टीम ने 5 ओवर 5 गेंद में अकाश मिश्रा के 64 रनो की तूफानी पारी के बदौलत 80 रन बना लिया था। इस दौरान अधिक धूप होने की वजह से खेल रोकना पडा़ और डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर रन औसत के अनुसार छात्र इलेवन को विजेता तय किया गया।

क्रिकेट मैच के समापन के बाद विजेता और उपविजेता टीम को मेयर राखी गुप्ता व राजेंद्र महाविद्यालय प्राचार्य सुशील कुमार श्रीवास्तव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच आकाश मिश्रा को दिया गया। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अभिषेक शर्मा को दिया गया। जिन्होंने सबसे अधिक 3 विकेट लिया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इससे पहले मैच का उद्घाटन एम्स के कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डाँ. जगजीत पांडे व संघ के विभाग संपर्क प्रमुख अवध किशोर मिश्र ने संयुक्त रूप से बॉलिंग बैटिंग कर शुरू किया। 

मैच का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत कुमार, राजा बाबू , रजनीकांत सिंह, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमर पांडे, नीरज यादव, नगर सह मंत्री युवराज रंजन, शिवम कुमार, सुभंकर कुमार, आशीष कुमार, रोहित महाराज, नितेश दूबे, अतूल यादव, प्रो.प्रशांत कुमार, प्रो .रंजीत, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, अमृतेश कुमार, विशाल कुमार, सुरभित दत्त, राकेश कुमार सिंह, गोलू कुमार, पंकज जयसवाल, आलोक जयसवाल, रंजीत भोजपुरिया, संजय भारद्वाज, धनंजय कुमार तोमर,  ऋषभ कुमार,  रंजनी शांडिल्य, विपिन मिश्रा, मनोरंजन पाठक, सुधीर कुमार इत्यादि के साथ पत्रकार शिक्षक छात्र सैकड़ों संख्या में उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें