Manchester, 13 सितंबर (हि.स.)। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है। इंग्लिश टीम ने शुक्रवार देर रात (भारतीय समयानुसार शनिवार) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 304 रन बनाए और टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी फुल-मेम्बर टीम के खिलाफ 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई।
मात्र 60 गेंदों में नाबाद 141 रन बना
फिल सॉल्ट ने धमाकेदार पारी खेलते हुए मात्र 60 गेंदों में नाबाद 141 रन बनाए। यह किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। कप्तान जोस बटलर ने भी सिर्फ 30 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
बटलर ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया
पहले ही ओवर से इंग्लैंड ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। बटलर ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम ने 5.5 ओवर में ही 100 रन ठोक दिए। सॉल्ट ने 39 गेंदों में शतक पूरा कर इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
सैम करन ने 11 रन देकर 2 विकेट झटके
जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 158 रन पर ढेर हो गई। कप्तान एडेन मार्कराम (41) और ब्योर्न फोर्टुइन (32) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन इंग्लिश गेंदबाजों के सामने पूरी टीम बिखर गई। जोफ्रा आर्चर ने 25 रन देकर 3 विकेट और सैम करन ने 11 रन देकर 2 विकेट झटके।
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। यह इंग्लैंड की टी20अंतरराष्ट्रीय में अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
संक्षिप्त स्कोर
- इंग्लैंड: 304/2 (20 ओवर)
फिल सॉल्ट 141* (60 गेंद)
जोस बटलर 83 (30 गेंद)
ब्योर्न फोर्टुइन 2/52
दक्षिण अफ्रीका: 158 (16.1 ओवर)
एडेन मार्कराम 41
ब्योर्न फोर्टुइन 32
जोफ्रा आर्चर 3/25, सैम करन 2/11
इंग्लैंड ने 146 रनों से जीत दर्ज की।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.