नई दिल्ली: कोपा अमेरिका फुटबाल के अपने पहले मैच में लियोनेल मेस्सी की गैर मौजूदगी के बावजूद अर्जेंटीना ने गत चैंपियन चिली को 2-1 से हराया. अर्जेंटीना के लिए एंजेल डि मारिया और एवर बानेगा ने गोल दागे. चिली के लिए एकमात्र गोल इंजुरी टाइम में जोस फुएंजालिडा ने दागा.
इसके साथ ही अर्जेंटीना ने पिछले साल कोपा अमेरिका फाइनल में मिली हार का बदला चुकता कर लिया. घायल कप्तान मेस्सी इस मैच में बाहर बैठे थे. पिछले महीने होंडुरास के खिलाफ दोस्ताना मैच के दौरान उनकी कमर में आई जकड़न अभी ठीक नहीं हुई है.