हरिहरक्षेत्र मेला में “सोनपुर आइडल” का होगा आयोजन, शीर्ष तीन विजेताओं को मिलेगा सम्मान

हरिहरक्षेत्र मेला में “सोनपुर आइडल” का होगा आयोजन, शीर्ष तीन विजेताओं को मिलेगा सम्मान

Chhapra: हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला 2025 में इस बार सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत विशेष आकर्षण के रूप में “सोनपुर आइडल” सोलो गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

ऑडिशन की तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी

प्रतियोगिता के अंतर्गत शीर्ष तीन विजेताओं को सम्मानजनक राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए ऑडिशन की तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

ऐसे कार्यक्रम होने से स्थानीय कलाकारों को बड़ा मौका मिलेगा। इससे वे अपनी कला सबके सामने दिखा पाएंगे और आगे बढ़ने का रास्ता भी खुल जाएगा।

आर्ट फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे

सोनपुर मेले में “सोनपुर आइडल” के साथ-साथ घुड़दौड़, लिटरेरी फेस्टिवल, पुस्तक मेला, बॉलीवुड कलाकारों का टॉक शो “क्राफ्ट”, गंगा आरती, डॉग शो और सैंड आर्ट फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.