नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी की दुनिया में पतंजली ने देशी व्हाट्सएप किम्भो को लांच किया है. योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आर्युवेद ने व्हाट्सएप से टक्कर लेने के लिए स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इसे गूगल प्ले स्टोर लांच किया. हालांकि इसकी आधिकारिक लांचिंग 27 अगस्त को की जाएगी.
पहले मई में बाबा रामदेव का यह एप व्हाट्सएप की तर्ज पर लांच हुआ था. किम्भो शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ संवाद है. व्हाट्सएप की तरह काम करने वाले इस एप डाउनलोड करने वालों को पतंजलि के उत्पादों पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ भी देने की बात कही जा रही है.