छपरा: पर्यावरण में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए मोटर बाइक कम्पनी ने अब Zero Pollution की बाइक को बाजार में उतारा हैं. बड़े बड़े शहरो के बाद अब छपरा में HERO Electric ने ई-बाइक को ग्राहकों के लिए बाजार में उतारा हैं. ई-बाइक की बिक्री धनतेरस के दिन से प्रारंभ हो जायेगी.हालांकि अभी से ही ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित में HERO की यह ई-बाइक कारगर साबित हो रही हैं.
ई-बाइक की खूबियों की जानकारी देते हुए नेहरु चौक स्थित शिवम् हीरो इलेक्ट्रीक के संचालक कन्हैया सिंह ने बताया कि पर्यावरण में जिस प्रकार से प्रदुषण बढ़ रहा है उसको देखते हुए ई-बाइक बेहतर विकल्प हैं. बिना पेट्रोल और डीजल के चलने वाली यह ई-बाइक बेहतरीन बाइक है. उन्होंने बतया कि छात्र-छात्राओं के साथ साथ शिक्षिकाओं के यह ई-बाइक आर्थिक रूप से मददगार साबित होगा.ई-बाइक की बैट्री एक बार फुलचार्ज होने के बाद 80 से 90 किलोमीटर तक चलती है. महिलाओं और छात्राओं की लिये यह ई-बाइक फाइनेंस पर भी उपलब्ध किया गया हैं.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				