Chhapra: जिले के गौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में गैस सिलेंडर फटने से महिला घायल हो गयी. घायल महिला को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.
घायल महिला बसंतपुर निवासी ईश्वर महतो की पत्नी रंभा देवी बताई जाती है.
घटना तब घटी जब दोपहर में रंभा देवी खाना बना रही थी. इसी बीच अचानक आग लगने के बाद गैस का छोटा सिलेंडर फट गया. जिससे पास में बैठी रंभा देवी घायल हो गयी.