श्री चित्रगुप्त समिति के वार्ड 16 की कमेटी का हुआ गठन

श्री चित्रगुप्त समिति के वार्ड 16 की कमेटी का हुआ गठन

Chhapra: छपरा नगर निगम के छात्रधारी बाजार मुहल्ले में चित्रगुप्त समिति के बैठक अजीत कुमार के आवास पर हुई। इसमें वार्ड नंबर 16 में श्री चित्रगुप्त समिति का वार्ड कमेटी का गठन किया गया।

जिसमें सर्वसम्मति से सरोज कुमार को अध्यक्ष एवं संतोष कुमार को सचिव बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता कमल किशोर सहाय ने की। प्रिंस राज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रगुप्त समिति समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है। समाज के निर्धन एवं मेधावी छात्रों को पढ़ाने से लेकर लड़कियों को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्यक्रम कार्य करता है।

श्री चित्रगुप्त समिति के वार्ड 16 के वार्ड समिति में सरोज श्रीवास्तव को अध्यक्ष, अजय कुमार श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार श्रीवास्तव को सचिव, मनोज कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई।  वहीं समिति के सदस्य के रूप में मनोज कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार, अजय कुमार वर्मा, विनय मोहन श्रीवास्तव अनुरंजन को रखा गया है।

बताते चले कि श्री चित्रगुप्त समिति की आम सभा की बैठक में वार्ड गठन करने का निर्णय लिया गया था।  जिसके आलोक में गठित उपसमिति कार्यान्वयन कर रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें