Chhapra: सारण पुलिस ने पहलेजा थानान्तर्गत दो अपराधी को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
दिनांक-23.06.2024 को पहलेजा थाना पुलिस टीम रात्रि गश्ती, अपराध नियंत्रण तथा विशेष छापामारी के दृष्टिकोण से भ्रमणशील थी। इसी कम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कसमर बाजार स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है तथा किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
प्राप्त गुप्त सूचना पर पहलेजा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों सुबोध कुमार, सुबोध कुमार यादव को एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में पहलेजा थाना कांड संख्या-78/24, दिनांक-23.06.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम एवं पताः-
1. सुबोध कुमार, पिता सियाराम राय, सा० कसमर, थाना पहलेजा, जिला-सारण।
2. सुबोध कुमार यादव, पिता भरथ प्रसाद राय, सा० कसमर, थाना पहलेजा, जिला-सारण।
अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
पु०अ०नि० संतोष कुमार, अपर थानाध्यक्ष, पहलेजा थाना, प्र०पु०अ०नि० चंदन कुमार, एवं थाना के अन्य कर्मी।

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				