पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, ट्रक को दिखाया ओवर लोडेड, चालक के पैसे भी हुए गायब

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, ट्रक को दिखाया ओवर लोडेड, चालक के पैसे भी हुए गायब

Chhapra: मुफ्फसिल थाना पुलिस के द्वारा बालू लोडेड एक ट्रक को जब्त किये जाने और ट्रक को जबरन ओवर लोड कर केस दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले के प्रकाश में आने पर सारण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है.

दरअसल बुधवार को उत्तरप्रदेश निवासी ट्रक मालिक हरीश यादव ने एसपी से लिखित शिकायत कर कहा है कि बालू से लदे ट्रक को बिना ओवरलोडेड होने के बावजूद भी मुफ्फसिल थाना पुलिस के द्वारा रोका गया और पैसे की डिमांड की गई. यही नहीं ट्रक चालक को मारा पीटा भी गया और ट्रक में ओवरलोडिंग ना पाए जाने के बाद उसमें दूसरे ट्रक से बालू लोडकर उसे ओवरलोडेड दिखा केस दर्ज कर दिया गया. एसपी को दिए आवेदन में यह भी कहा है कि ट्रक के बैग में 60 हज़ार रुपये थे जिनमें से 45 हज़ार गायब कर दिए गए हैं.

चालक ने जब थाने के पुलिस कर्मियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने चालक को वहां से भगा दिया. उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए जांच की मांग की है.

इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी हरकिशोर राय ने एसडीपीओ सदर अजय कुमार को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. साथ ही पीड़ित ट्रक मालिक को आश्वस्त किया है कि जिस किसी की भी गलती होगी उसे बख्शा नहीं जाएगा.

File Photo 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें