Chhapra: मंडल कारा छपरा में जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय द्वारा जेल परिसर में कैदियों की सुरक्षा, जेल कर्मी की सतर्कता, सी०सी०टी०वी० कैमरों की स्थिति तथा अन्य व्यवस्था की जाँच की गयी।इस दौरान प्राप्त खामियों को दूर करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
कुख्यात अपराधियों को अन्यत्र जेल ट्रांसफर करने का प्रस्ताव
जिले के 10 कुख्यात अपराधियों के अन्यत्र जेल ट्रांसफर का प्रस्ताव भेजा गया है. अन्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 एवं भगवानबाजार थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।