सारण जिला के 419511 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खातों में अगस्त माह के पेंशन की राशि 46.71 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से की गई अंतरित
हर महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से खाते में आ रही है पेंशन की राशि
जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थी माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधे जुड़े
समाहरणालय सभागार,छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित लगभग 80 लाभार्थी भी रहे मौजूद
लाभार्थी दिखे काफी प्रसन्न, राज्य सरकार को दिया धन्यवाद
Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के राज्य के 1.13 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अगस्त माह के पेंशन की राशि 1263.95 करोड़ रुपये अंतरित की गई। इसमें सारण जिला के 429602 लाभार्थियों के खाते में 48.15 करोड़ हुई अन्तरित।
राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। सारण जिला में भी जिला, प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी जगह पेंशन योजना के लाभार्थीगण मौजूद थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम समाहरणालय,सभागार छपरा में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अमन समीर सहित अन्य पदाधिकारी एवं लगभग 80 की संख्या में विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थी गण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई। खाता में पैसा प्राप्त होने का मैसेज भी लाभार्थियों के मोबाइल पर प्राप्त हुआ। उपस्थित सभी लाभार्थी काफी खुश एवं संतुष्ट दिखे। उन्होंने पेंशन की राशि ₹400 प्रतिमाह से ₹1100 प्रतिमाह किये जाने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
सारण जिला में बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 42928 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 7695 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 129482 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 18037 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 38551 लाभार्थी तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 192909 लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.