स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कार्यशाला सह काउंसलिंग कैंप का आयोजन

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कार्यशाला सह काउंसलिंग कैंप का आयोजन

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कार्यशाला सह काउंसलिंग कैंप का आयोजन

Daudpur: नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर-दाउदपुर में बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का कार्यशाला- सह- काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया.

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की सहायक प्रबंधक प्रियंका कुमारी, रोहित रंजन व चुन्नू कुमार ने स्नातक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. काउंसलिंग में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकेतर कर्मियों ने कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित कराने के लिए जिला से पहुंचे काउंसलिंग दल को भरोसा दिलाया. वहीं बच्चों को प्रोत्साहित किया गया.

इस योजना के तहत आगे की पढ़ाई के लिए चार लाख तक का शिक्षा ऋण पाने से संबंधित जानकारी दी.

काउंसलिंग दल ने कहा कि पूर्व से भी नंदलाल सिंह कॉलेज में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों को हमने उनके पढ़ाई का शुल्क सहित 3 हजार रुपए प्रति माह रहने खाने हेतु जीविकोपार्जन के मद में एवं सलाना दस हजार रुपए स्टेशनरी के लिए दिया है एवं आगे भी देते रहेंगे.

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 3 महीने का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर पढ़ाई के साथ एवं पढ़ाई के बाद तक सभी बुनियादी पहलुओं पर स्किल की आवश्यकता एवं डेवलपमेंट के महत्व पर भी चर्चा की ताकि उच्च शिक्षा के साथ नौकरी रोजगार तक में छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन मिल सके.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें