नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में रात्रि में एक दुकान तथा एक गोदाम में चोरों ने हजारों रुपये नगद सहित मूल्य के सामान की चोरी की है. नगरा बाजार स्थित अशर्फीलाल मार्केट स्थित बबलू जेनरल स्टोर में तेल व बिस्कुट की दुकान को बीती रात चोरो ने बनाया निशाना.
नगरा ओपी के समीप महज सौ मीटर की दुरी पर है. दुकान जिसमें बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दूकान का पल्ला का कब्ज़ा तोड़कर हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली गयी. दूकानदार नैमुल्लाह अंसारी तेल और बिस्कुट, नमकित के थोक विक्रेता हैं.
इन्होंने बताया कि रविवार की देर शाम वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. सोमवार की सुबह दुकान खोलने पर चोरी की घटना का पता चला. चोरों ने दुकान के साइड से प्रवेश कर दरवाजा का कब्ज़ा तोड़ डाला और चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान से करीब 30 हजार रुपये नगद और हजारो रूपये के समान और चोरों ने चुरा लिये.
दुकानदार ने बताया की थाना में सुचना दिया गया है. मौके पर पहुच पुलिस ने जाँच किया।नगरा ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की मामले की जाँच पड़ताल किया जा रहा है. दुकानदार द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है.