गौरा मे आपसी विवाद के बाद स्थिति सामान्य, पुलिस ने कहा अफवाहों पर ना दे ध्यान

गौरा मे आपसी विवाद के बाद स्थिति सामान्य, पुलिस ने कहा अफवाहों पर ना दे ध्यान

गौरा मे आपसी विवाद के बाद स्थिति सामान्य, पुलिस ने कहा अफवाहों पर ना दे ध्यान

Gaura: दिनांक-27.06.2025 को गौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि संध्या करीब 7:00 बजे शाम को गौरा थाना अंतर्गत ग्राम नेथुआ में दो पक्षों (करन कुमार, पिता-मुन्ना राय, ग्राम नेथुआ पोखरा, थाना-गौरा, जिला-सारण एवं उनके पड़ोसी देवानन्द कुमार, पिता-स्व० राजबन्सी माँझी, ग्राम-नेथुआ पोखरा, थाना-गौरा, जिला-सारण) के बीच बच्चो के झगड़ा को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई है जिसमें प्रथम पक्ष के करन कुमार का सिर फट गया है। इस दौरान प्रथम पक्ष द्वारा द्वितीय पक्ष के घर के आंगन को घेरा हुआ एक टटिया में आग लगा दी गई थी जो जल गई है।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय थाना द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है-

1. द्वितीय पक्ष के वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर गौरा थाना कांड संख्या-121/25, दिनांक-28.06.25, धारा-115 (2) / 126 (2)/326(f)/352/351(2)/3(5) बीएनएस तथा 3 (i) (r) (s) एससी/एसटी एक्ट दर्ज किया गया।

2. प्रथम पक्ष के आवेदक करन कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर गौरा थाना कांड संख्या-122/25, दिनांक-28.06.25, धारा-115 (2) / 126(2) 118(1)/352 /351(2)/3(5) बीएनएस दर्ज किया गया है।

दोनों मामलों की गौरा थाना द्वारा विधिवत जांच प्रारंभ कर दी गई है और साक्ष्यों के आधार पर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से ग्राम नेथुआ पोखरा में विधि व्यवस्था सामान्य बनी हुई है। किसी भी प्रकार की अफवाह या सांप्रदायिक तनाव की स्थिति नहीं है। थाना क्षेत्र में अमानक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल तैनात है।

आम जनमानस से अपील की जाती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल गौरा थाना या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें। सारण पुलिस जिले में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु कटिबद्ध है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें