Chhapra: नवरात्रि के अवसर पर सारण ज़िला प्रसाशन द्वारा आयोजित कला, संगीत व नृत्य प्रतियोगिता में ज़िले भर के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर शहर के साहेबगंज निवासी वरुण प्रकाश की पुत्री श्रेयांशी
प्रकाश को सारण के उभरते हुए बाल कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया.
श्रेयांशी ने इस कार्यक्रम में शानदार सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये थे. प्रतियोगिता के बाद ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उसे सारण के उभरते हुए कलाकर के रूप में सम्मानित किया.
प्रतियोगिता के दौरान ज़िले के विभिन्न स्कूलों के कलाकरों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के बाद ज़िले के विभिन्न विद्यालयों के कलाकरों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सारण एसपी हरकिशोर राय व विभिन्न प्रसाशनिक पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. शहर के एकता भवन में 13 से 14 अक्टूबर तक चले इस प्रतियोगिता में सैकड़ो कलाकरों ने हिस्सा लिया था.