स्वच्छ बनेगा सारण, वोट करेगा सारण संदेश के साथ हुआ श्रमदान कार्यक्रम

स्वच्छ बनेगा सारण, वोट करेगा सारण संदेश के साथ हुआ श्रमदान कार्यक्रम

Chhapra: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान का आयोजन आज राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों, कर्मियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में हुआ।

स्वच्छ बनेगा सारण, वोट करेगा सारण

स्वच्छ बनेगा सारण, वोट करेगा सारणके संदेश के साथ सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और मतदान के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर गुब्बारों में बंधी संदेश की तख्तियों को खुले आसमान में छोड़कर लोगों को स्वच्छता एवं मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

जिलाधिकारी एवं उपविकास आयुक्त ने स्वयं राजेन्द्र स्टेडियम से डाकबंगला रोड तक जमा कचरे को उठाकर डस्टबिन में डाला। वहीं, डाकबंगला रोड पर खाद्य एवं पेय पदार्थ बेचने वाले ठेला व्यवसायियों से बातचीत कर उन्हें कचरे को डस्टबिन में रखने और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

प्रत्येक मतदाता को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए 

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता अभियान व्यक्तिगत एवं सामाजिक जागरूकता से ही सफल हो सकता है। इसके लिये प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं से शुरुआत करनी होगी तथा अपने घर एवं आस पास के लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करना होगा। आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी योग्य लोगों की सहभगिता भी उतनी ही जरुरी है, जितनी स्वच्छता है। इसलिये प्रत्येक मतदाता को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करना चाहिये, जो एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है।

इस श्रमदान कार्यक्रम में नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें