छपरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन फोर लेन समीप ऊमधा गांव मे अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार देर रात की बतायी जाती है. युवक की हत्या कर अपराधी भागने में कामयाब रहे.
घटना की जानकारी सुबह सड़क पर निकले लोगों द्वारा शव को देखने के बाद लगी जिसके बाद लोगो ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक युवक सीवान जिले के सिसवन थाना के साईपुर का रहने वाले सुरेंद्र सिंह का पुत्र मंटु कुमार बताया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्सीयो के अनुसार युवक की उम्र लगभग 20-25 वर्ष बताई जा रही है. उधर एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.