छपरा/परसा/दरियापुर : पंचायत चुनाव के सातवें चरण में बुधवार को परसा एवं दरियापुर में वोटिंग हुई. सांतवे चरण का मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ. इस चरण में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं है.
डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज पूरे दिन परसा एवं दरियापुर के मतदान केन्द्रों पर घूमते रहे और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने में सफल रहे. डीएम एवं एसपी की प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराकर मतदाताओं का मनोबल बढ़ाया.
वोटरों में उत्साह देखने को मिला. परसा में 61 और दरियापुर में 62 प्रतिशत वोट पड़े. वोट प्रतिशत का यह आंकड़ा अनुमानित है और समाचार लिखे जाने तक कई मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लंबी लाईन लगी हुयी है.
आपको बता दें कि परसा में 7 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक मतदान निर्धारित था जबकि दरियापुर में 7 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक मतदान निर्धारित था.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				