सेक्टर पदाधिकारी जिला के होते हैं एम्बेसडर: जिलाधिकारी

सेक्टर पदाधिकारी जिला के होते हैं एम्बेसडर: जिलाधिकारी

सेक्टर पदाधिकारी जिला के होते हैं एम्बेसडर: जिलाधिकारी

केवल निष्पक्ष रहें नहीं बल्कि दिखें भी, आचार संहिता को आचार व्यवहार में करें शामिल

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बुधवार को गरखा विधानसभा क्षेत्र के मतदान तैयारी की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। समीक्षा पहले से तय कार्यसूची के अनुसार बिन्दुवार प्रारम्भ की गयी सबसे पहले मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन एवं सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) की अनुपलब्धता का प्रतिवेदन देखा गया। मतदान केंद्र स्थल और पहुंच पथ के अनुसार वाहनों के आकलन की समीक्षा के क्रम में वाहन अधिग्रहण की योजना, प्राईवेट स्कूल संचालकों के साथ बैठक, पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ बैठक तथा टैगिंग, वाहन की पार्किंग की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की टैगिंग, वाहन के प्रकार के अनुसार रूट चार्ट की तैयारी का जायजा लेते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंच व सम्पर्क पथ को चिन्हित कर वाहन परिचालन आंकलन करने का निदेश दिया गया। मतदान केन्द्रों का अक्षांश, देशान्तर अद्यतन करने के साथ सेक्टर और मतदान दल के लिए अलग डिस्पैच सेंटर से बूथ और वहां से कलेक्शन सेंटर का रूटचार्ट और नजरी नक्शा ससमय तैयार किया जाए।

सेक्टर पदाधिकारियों को भेद्यता मानचित्रण का तरीका बताते हुए प्रपत्र-2, 3, 7 एवं 8 का प्रतिवेदन, मतदान केन्द्रवार वीएम-2, सेक्टर वार वीएम-3 संधारित करने का निदेश दिया गया। उक्त प्रतिवेदन सभी थाना, प्रखंड, अनुमंडल पदाधिकारी और आरओ के स्तर पर आवश्यक रूप से संधारित कर उपलब्ध रखने का निदेश दिया गया।

अर्द्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा बल के आवासन और परिवहन आदि का आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए चयनित स्थलों का व्यक्तीगत रूप से भ्रमण कर सभी आधारभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

मतदान प्रतिशत बढाने हेतु कार्य योजना की समीक्षा करते हुए विगत लोक सभा एवं विधान सभा चुनावों में न्यूनतम मतदान वाले 20-20 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर उन इलाकों में स्वीप का अभियान तेज कर लोगों को प्रेरित और जागरूक करने का निदेश दिया गया। साथ ही महिला संचालित बूथ, मिक्स बूथ, दिव्यांग बूथ, यूथ बूथ निर्माण के लिए अभी से चिन्हित कर अवश्यक तैयारी का निदेश दिया गया।

विधानसभा के लिए डिस्पैच सेन्टर तथा वजगृह निर्माण की समीक्षा करते हुए आवंटित इवीएम को प्राप्त कर भंडारण, कमीशनिंग स्थल, तैयार इवीएम के भंडारण, डिस्पैच सेंटर पर सुरक्षा और अन्य मानकों का प्रतिस्थापन, पार्टी मिलान, ब्रीफिंग, वितरण काउन्टर, पोल्ड इवीएम स्ट्रॉन्गरूम, मतगणना केंद्र आदि का स्थल आंकलन और ससमय तैयारी का जायजा लेते हुए उन्हें ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी महोदय ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने एवं प्राप्त दावा-आपत्ति प्रपत्र-6, 7, 8 का नियमानुसार ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया।

विधि-व्यवस्था के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए शस्त्र अनुज्ञप्ति एवं शस्त्र दुकानों का सत्यापन, क्षेत्र में स्थायी चेक पोस्ट के संचालन, लंबित वारंटो, एनबीडब्लु का निष्पादन, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 126 के तहत बंध पत्र, सीसीए की कार्रवाई, बीएनएसएस एवं एनएसए के अन्तर्गत प्रस्तुत प्रस्तावों की स्थिति, आर्म्स ऐक्ट के तहत दर्ज कांडों की स्थिति, डेली लॉ ऐंड ऑर्डर प्रेषण की पूर्व तैयारी, सघन वाहन जांच, गश्ती, निगरानी एवं आसूचना संग्रहण संबंधी कार्रवाई, नदी पार के मतदान केन्द्रों के लिए तैयारी रिपोर्ट का जायजा लेते हुए कमियों को इंगित किया गया और उन्हें तत्काल अद्यतन करने का निदेश दिया गया।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, निर्वाची पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी ओम प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसडीपीओ राम पुकार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी मिंटू चौधरी, एआरओ सह बीडीओ सदर विनोद आनंद, गरखा बीडीओ रत्नेश रवि आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.