स्काउट गाइड ने चलाया छठ घाट सफाई अभियान
गरखा: बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड सारण के गरखा इकाई के 25 स्काउट और गाइड कैंडिडेट ने जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) पटना जयप्रकाश कुमार के नेतृत्व में गौहर बसंत स्थित गंडकी नदी के किनारे छठ घाट की साफ सफाई किया।
बाढ़ के बाद छठ घाट परिसर पर बिखरे हुए जलकुंभी प्लास्टिक एवं मिट्टी घास से भरा हुआ था। छठ घाट सफाई पर किसी राजनीतिक दल का ध्यान नहीं गया तो स्काउट गाइड स्वयंसेवक ने एकता लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत को देखते हुए श्रीपाल बसंत पंचायत के छठ घाट का निरीक्षण किया एवं सभी घाटों में सबसे ज्यादा गौहर बसंत स्थित छठ घाट पर गंदगी दिखाई दी।
जयप्रकाश कुमार ने रविवार को सभी स्काउट गाइड स्वयंसेवक को एकत्रित कर झाड़ू कुदाल टोकरी खुर्पी एवं बोरा लेकर गौहर बसंत छठ घाट परिसर के 2 घंटे तक साफ सफाई करके सभी कचरे को एकत्रित कर बगल के गड्ढे में डाल दिया। स्थानीय लोगों ने स्काउट गाइड के द्वारा किए गए छठ घाट सफाई अभियान को सराहना किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.