सारण में स्कूल वैन में लगी आग, आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से झुलसे

सारण में स्कूल वैन में लगी आग, आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से झुलसे

सारण में स्कूल वैन में लगी आग, आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से झुलसे

Chhapra: सारण में शुक्रवार को स्कूल वैन में आग लगने से आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. स्कूल वैन में आग लगने की घटना को देखकर आनन फानन में आसपास के लोगों द्वारा बच्चों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां सभी आधा दर्जन घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार कर इलाज किया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय ने सदर अस्पताल पहुंच घायल बच्चों की स्थिति का जायजा लेते हुए सिविल सर्जन एवं चिकित्सकों से बेहतर इलाज करने को कहा.

घायलों में निखिल कुमार, आशीष कुमार, अंकिता कुमारी, गुंजन कुमारी, आशू कुमार शामिल है.

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बाजार स्थित न्यू गुरुकुल शिक्षा निकेतन स्कूल की स्कूल वैन में पढ़ाई कर बच्चे वापस अपने घर जा रहे थे. इसी बीच दाढ़ी-बड़ी मुख्य सड़क पर स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. आग लगे की घटना को देख आसपास के लोगों द्वारा तुरंत सहायता करते हुए वैन में सवार बच्चों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

हालांकि इस दौरान करीब आधा दर्जन बच्चें गंभीर रूप से आग की चपेट में आ जाने से झुलस गए हैं. वहीं वैन का चालक भी आग की चपेट में आ गया.

घायल बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है, वहीं चालक बनियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है.

घटना की सूचना मिलने के बाद सभी बच्चों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां वह अपने बच्चों की स्थिति देख चीत्कार मारकर रोने लगे. हालांकि तुरंत सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों के बेहतर इलाज करने का निर्देश देते हुए चिकित्सा एवं अस्पताल प्रशासन को भी निर्देश दिया.

वही स्कूल वैन में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल की वह बहुत पुरानी थी. आमतौर पर स्कूलों में टूटी फूटी फिटनेस फेल वाहनों से बच्चों को ढोने का कार्य धड़ल्ले से स्कूल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है और प्रशासन बेसुध है.

बच्चों को ले जा रही मारुति वैन बहुत पुरानी थी जिसके फिटनेस भी समाप्त होने की बात कही जा रही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें