Saran: पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 71 अभियुक्त गिरफ्तार

Saran: पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 71 अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत चौबीस घंटे में विशेष अभियान चलाकर कुल 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के दिये गये निर्देश पर  पुलिस द्वारा अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों , अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन,बिक्री,भण्डारण ,निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई।  दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-29.06.2025 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कारोबार में-11, शराब सेवन में-17, वारंट में-30, हत्या का प्रयास में-11, लूट में-01 एवं आइटी एक्ट में-01 अभियुक्त शामिल हैं। साथ ही 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 30 वारंटी को गिरफ्तार कर 191 वारंट, 184 सम्मन, 69 कुर्की एवं 33 इश्तेहार का निष्पादन किया गया है।

148 वाहनों से 2,25,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-148 वाहनों से 2,25,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-63.50 ली0, विदेशी शराब-51.12 ली०, मोटरसाइकिल-02, मोबाइल-01 एवं ट्रकव-02 बरामद।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें