हत्याकांड में वांछित लाल बाबू यादव को सारण पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra:  सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र से सारण पुलिस और बिहार STF ने संयुक्त कार्रवाई में ह’त्या कांड में वांछित लाल बाबू यादव को गिरफ्तार किया है।

SDPO सदर राजकिशोर सिंह ने बताया कि विगत 1 मई को कोईलवर थाना क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन को लेकर सत्येंद्र पांडेय गिरोह और गुड्डू राय गिरोह के बीच गोलीबारी हुई थी। जिसमें दो लोगों की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में लाल बाबू राय वांछित था।

गिरफ्तार अपराधी के पास से .315 बोर की 133 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

बिहार STF एवं डोरीगंज बाना पुलिस की संयुक्त अभियान में कोइलवर थाना कांड संख्या 210/24, दिनांक 02.05.24, धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट, जिसमें दिनांक-01.05.2024 को कोइलवर थाना अंतर्गत अवैध बालू खनन को लेकर गुड्डु राय गिरोह तथा सत्येन्द्र पाण्डेय गिरोह के बीच वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों की हत्या हुई थी, में वांछित तथा फरार चल रहे अभियुक्त लालबाबू यादव, पिता- स्व० गंगासागर राय, सा०- कुतुबपुर चकिया, थाना- डोरीगंज, जिला -सारण को डोरीगंज थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में डोरीगंज थाना कांड संख्या-126/24, दिनांक-15.06.24, धारा-25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में बिहार STF एवं डोरीगंज थाना की टीम शामिल थी। 

0Shares
A valid URL was not provided.