Saran: ATM काटकर 6 लाख 66 हजार की चोरी, घटनास्थल का DIG एवं SSP ने किया निरीक्षण

Saran: ATM काटकर 6 लाख 66 हजार की चोरी, घटनास्थल का DIG एवं SSP ने किया निरीक्षण

Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत ATM काटकर 6 लाख 66 हजार की चोरी की गई है। इस घटना के घटनास्थल का DIG सारण एवं SSP सारण ने निरीक्षण किया।

यह घटना अमनौर थानान्तर्गत अमनौर बाजार से 200 मी0 की दूरी पर हुई।  जहां एक एटीएम मशीन को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गैस कटर से काटकर उसमें रखे 6,66,100 रूपये चोरी कर लेने की घटना कारित की गयी है।

पुलिस ने इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-210/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है।

इसी क्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, निलेश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। 

संबंधित पदाधिकारियों को घटना के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच, कांड के त्वरित उदभेदन एवं दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। पुलिस इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें