सहजितपुर थाना ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 08 मोटरसाइकिल जप्त करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सहजितपुर थाना ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 08 मोटरसाइकिल जप्त करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सहजितपुर थाना ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 08 मोटरसाइकिल जप्त करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत दिनों सहजितपुर थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश किया है वही उनके पास से 08 मोटरसाइकिल जप्त करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि सहाजितपुर थाना पुलिस टीम द्वारा विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा था। पिंडरा बोर्डर के पास वाहन चेकिंग के क्रम में 01 मोटरसाइकिल सवार 01 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ लिया गया।

पकड़ाये व्यक्ति से पुछ-ताछ के क्रम में अपना नाम नागेन्द्र यादव, पिता – दहारी यादव, साकिन- बालापुर, थाना- बरहरिया, जिला- सिवान बताया। पकड़ाये व्यक्ति नागेन्द्र यादव से मोटरसाइकिल के संबंध में पूछ-ताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं मोटरसाइकिल मिस्त्री हुँ तथा यह मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे कुन्दन नाम के लड़के ने बेचने के लिए दिया था।

गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर ग्राम मुंदिपुर नहर के पास छापामारी कर कुन्दन कुमार उर्फ युवराज सिंह, पिता- जयकिशोर सिंह उर्फ भूअर सिंह, साकिन— दिलशादपुर, थाना – भगवानपुर हाट, जिला- सिवान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कुन्दन कुमार से पुछ-ताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि मैं और भी मोटरसाइकिल बिक्री हेतु सहाजितपुर थाना क्षेत्र में ग्राम सिसई स्थित मिडिल स्कूल के पास एक बंद कमरा में छुपा कर रखे हैं ।

कुन्दन कुमार के निशानदेही पर उक्त स्थल पर छापामारी कर 01 बंद कमरे से कुल – 06 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कुन्दन कुमार के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर 02 अन्य अभियुक्त 1. नितीश कुमार, पिता- राजेश प्रसाद, साकिन- सिपार, थाना- बसंतपुर, जिला- सिवान एवं 2. मनोरंजन कुमार, पिता – जयप्रकाश प्रसाद, साकिन-सिपार, थाना – बसंतपुर, जिला- सिवान को उनके घर छापामारी कर 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सहजितपुर थाना कांड सं0-34/ 25, दिनांक – 22.03.25, धारा – 303 ( 2 ) / 317 (2)/338/336 (3) / 308 (4) /3 (5) बी0एन0एस0 दर्ज गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. नागेन्द्र यादव, पिता – दहारी यादव, साकिन – बालापुर, थाना- बरहरिया, जिला- सिवान ।

2. कुंदन कुमार उर्फ युवराज सिंह, पिता- जयकिशोर सिंह उर्फ भूअर सिंह, साकिन – दिलशादपुर, थाना – भगवानपुर हाट, जिला- सिवान

3. नितीश कुमार, पिता- राजेश प्रसाद, साकिन – सिपार, थाना- बसंतपुर, जिला- सिवान ।

4. मनोरंजन कुमार, पिता- जयप्रकाश प्रसाद, साकिन – सिपार, थाना – बसंतपुर, जिला- सिवान ।

 बरामद सामानों की विवरणी :-

1. चोरी की मोटरसाइकिल -08, 2. मोबाइल-02 3. फर्जी आर0सी0-02

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें