दो बसों की आमने सामने की टक्कर में एक दर्जन घायल

दो बसों की आमने सामने की टक्कर में एक दर्जन घायल

Chhapra: तरैया पटना मुख्य मार्ग पर नंदनपुर गांव के समीप एसएच 73 के तीखा मोड़ पर दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. शनिवार को हुए इस हादसे में सिवान से पटना जा रही बस के चालक समेत कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पटना से सिवान की तरफ जा रही बस सड़क किनारे बिजली पोल व एक पेड़ को तोड़ते हुए खेत में लुढ़क गई. चालक जख्मी हो गया. हालांकि मौका देख चालक व खलासी फरार हो गए.

आसपास के लोग दौड़े आए तो पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

स्थानीय लोगो के अनुसार दोनों गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. अचानक मोड़ पर दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमे चालक व यात्री जख्मी हो गए.

दुर्घटना को देखकर ग्रामीण दौड़ते हुए पहुंचे और दोनों बसों के यात्रियों को बाहर निकाला. इसी दौरान एएसआइ अरुण कुमार गांव के पास ही वाहनों की जांच कर रहे थे वे भी पहुंचे. घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अन्य यात्रियों के लिए दूसरे गाड़ियों का इंतजाम कर उन्हें भेजा गया.

इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्रियों को हल्की चोट आई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया. यात्रियों का कहना था कि चालक बेपरवाह ढंग से गाड़ी चला रहा था कई बार कहने के बाद भी वह गाड़ी तेज ही चला रहा था.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें