Chhapra: सारण मे कोहरे ने ऐसी दस्तक दी है कि पहले ही दिन एक की जान ले ली. खैरा-नगरा मुख्य पथ पर शनिवार की अहले सुबह कोहरे का कहर ने एक व्यक्ति की जान ले ली. घने कोहरे के कारण दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई. जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद कई गाड़ियां टकरा गई. जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
मृतक ट्रक चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी विजय राय के 19 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई है. अन्य सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया.