Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र छपरा-सीवान रोड पर सड़क दुर्घटना में ऑर्केस्ट्रा पार्टी के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना अनियंत्रित ऑर्केस्ट्रा वाहन पलटने से हुई. घायल सभी ऑर्केस्ट्रा की नर्तकी बताई जाती है. गंभीर रूप से घायलों में पिंकी, पूजा, सपना, सोनाली एवं मीनू शामिल है.
दुर्घटना तब हुई जब ऑर्केस्ट्रा पार्टी शादी समारोह में प्रोग्राम देने के बाद लौट रही थी. वाहन जैसे ही कोपा थाना के समीप पहुंचा अनियंत्रित होने के कारण पलट गया. जिससे उसने सवार चार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
ज्ञात हो कि 3 दिन पूर्व बुधवार को भी एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी का वाहन दाऊदपुर थानाक्षेत्र के बनवार ढाला के समीप पलट गया था. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी.