सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

लहलादपुर: प्रखंड के बनपुरा पंचायत की बीडीसी सदस्या गौरी देवी के 22 वर्षीय देवर तथा जनता बाजार स्थित लवली होटल का मालिक लालु की मौत दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोनिया में छपरा-एकमा मुख्य सड़क पर सड़क दुर्घटना में हो गई, जबकि उसके चचेरे भाई राजु की नाजुक हालत को देखते हुए पीएमसीएच, पटना भेज दिया गया.

वह अपने चचेरे भाई के साथ छपरा से अपने घर बाइक से वापस आरहा था. वह दो भाई था तथा दोनों मिलकर होटल चलाते थे. बड़े भाई मनोज की पत्नी गौरी देवी बीडीसी है. उसके पिता असर्फी प्रसाद काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं. लालु की मौत की खबर अचानक एकाएक सुनकर उसके परिवार तो क्या गांव के लोग कुछ देर केलिये भौचक्क रह गए. वह जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव टोले पृथ्वीनगर का निवासी था.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें