छपरा: टहलने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल दादा-पोता में पोता की हुई मौत

छपरा: टहलने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल दादा-पोता में पोता की हुई मौत

Chhapra: एकमा थाना क्षेत्र के अंबिका दादा मोड़ के पास टहलने के दौरान दादा और पोता को अनियंत्रित बोलेरो रौंद दिया। जिसके वजह से पोता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि गंभीर स्थिति में दादा को एकमा निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतक की पहचान एकमत थाना क्षेत्र के ग्राम नरहनी निवासी स्वर्गीय सिपाही सिंह के पुत्र 75 वर्षीय रामचंद्र सिंह रामचंद्र सिंह के पोता 24 वर्षीय आकाश कुमार सिंह के रूप में की गई है।

 

दोनों लोग एक ही साथ टहल रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो सामने से आकर टक्कर मार दी जिसके वजह से घटनास्थल पर ही आकाश कुमार सिंह की मौत हो गयी जबकि दादा रामचंद्र सिंह का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वही धक्का मार कर भाग रही बोलेरो को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया है। जबकि ड्राइवर भागने में सफल रहा।
वही शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें