Patna: बिहार मंत्री परिषद् ने मंगलवार को 41 एजेंडों पर स्वीकृति प्रदान की है। इन एजेंडों में छपरा शहर के गांधी चौक से नगरपालिका चौक फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 696 करोड़ 26 लाख रुपये की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की गयी है।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 41 एजेंडों पर लगी मुहर
मंत्री परिषद् ने केन्द्रीय सड़क निधि अंतर्गत सारण जिलान्तर्गत छपरा शहर के गांधी चौक से नगरपालिका चौक के लिए पलाई ओवर का निर्माण हेतु (जॉब नं० सी०आर०एफ०-बी०आर० -2017-18/80) कुल राशि ₹69626.71 लाख (छ. सौ छियानवें करोड़ छब्बीस लाख इकहत्तर हजार) रूपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।