- बिहार के विशेष दर्जे के लिए 25 जून को बिहार बंद करेगी पार्टी
Chhapra: मंगलवार को जन अधिकार पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान छपरा में नगरपालिका चौक पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद राय ने कहा कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए डीजल और पेट्रोल के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि करके सरकार गरीबों का मजाक उड़ाती है.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए बिहार का सर्वांगीण विकास संभव नहीं.
उन्होंने कहा कि बाढ़ एवं सुखार इस राज्य की नियति बन चुकी है. उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा में व्याप्त भ्रष्टाचार को कम करने के लिए समान शिक्षा और समान चिकित्सा अनिवार्य करने की मांग की. साथ ही गरीब एवं दलितों पर बढ़ते अपराध तथा पुलिसिया आतंक पर रोक लगाने का आग्रह जिला प्रशासन से किया.
सभा को समोधित करते हुए अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि डीजल पेट्रोल के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनज़र पार्टी 10 जून को रेल रोको व 25 जून को बिहार बंद का आयोजन करेगी.
इस दौरान युवाशक्ति जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार, जिला युवा परिषद् अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सिकंदर अली, प्रदेश सचिव दिलीप कुमार राम इत्यादि उपस्थित थे.