11 नवम्बर को छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलेगी पूजा विशेष गाड़ी

11 नवम्बर को छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलेगी पूजा विशेष गाड़ी

गोरखपुर, 08 नवम्बर, 2025: छठ महापर्व के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा 05097/05098 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 11 नवम्बर, 2025 को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 नवम्बर, 2025 को निम्नवत किया जायेगा।

05097 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 11 नवम्बर, 2025 को छपरा से 22.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 23.55 बजे, दूसरे दिन देवरिया सदर से 01.10 बजे, गोरखपुर से 02.25 बजे, बस्ती से 03.37 बजे, गोंडा से 05.00 बजे, गोमती नगर से 07.35 बजे, बादशाहनगर से 08.10 बजे ऐशबाग से 08.55 बजे, कानपुर सेंट्रल से 10.55 बजे, उरई से 13.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से 16.20 बजे, बीना से 19.35 बजे, रानी कमलापति से 22.25 बजे, तीसरे दिन इटारसी से 00.12 बजे, खंडवा से 02.42 बजे, भुसावल से 04.45 बजे, नासिक रोड से 08.15 बजे, इगतपुरी से 09.35 बजे तथा कल्याण से 11.08 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 05098 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 13 नवम्बर, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 14.45 बजे, इगतपुरी से 17.10 बजे, नासिक रोड से 17.42 बजे, भुसावल से 21.50 बजे, दूसरे दिन खंडवा से 00.40 बजे, इटारसी से 03.25 बजे, रानी कमलापति से 05.40 बजे, बीना से 07.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से 11.45 बजे, उरई से 13.32 बजे, कानपुर सेंट्रल से 16.35 बजे, ऐशबाग से 18.15 बजे, बादशाहनगर से 18.47 बजे, गोमती नगर से 19.30 बजे, गोंडा से 22.00 बजे, बस्ती से 23.20 बजे, तीसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे, देवरिया सदर से 02.00 बजे तथा सीवान से 03.15 बजे छूटकर छपरा 04.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जेनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी/कुर्सीयान के 04, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 04 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें