ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के साथ किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के साथ किया विरोध प्रदर्शन

दाउदपुर: थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव के दक्षिण स्थित मरघट की जमीन पर विद्युत सब-स्टेशन निर्माण की योजना पर भड़के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गुरुवार को लाठी-डंडे के साथ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. सब स्टेशन निर्माण कम्पनी विंध्या टेलकम लिमिटेड के एक कर्मी के राजस्व कर्मचारी शशि भूषण उपाध्याय, सुरेश्वर राम के साथ पहुंचने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

सबने एक स्वर में कहा कि हम किसी भी कीमत पर यहाँ सब स्टेशन का निर्माण नही होने देंगे. ग्रामीणों का कहना था कि सब स्टेशन निर्माण के लिए जिस जमीन का सर्वे किया गया है. उसका इस्तेमाल पूर्वजों के समय से हीं मरघट के रूप में होता आया है. पूरे गांव में किसी बच्चे के असामयिक निधन होने पर उनके शव को दफनाने के लिए यही एकमात्र जगह है. वही कुछ हिस्सों में ग्रामीण मरे हुए मवेशियों को दफनाते आये हैं. ऐसी जमीन पर अगर सब स्टेशन बनता है, तो गांव के मृत मासूमो को कहाँ दफनाया जायेगा. काफी समझाने के बाद भी लोग राजी नही हुए तो विभागीय कर्मी ने ग्रामीणों के विरोध की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारियों को दी और निकल जाना मुनासिब समझा. बता दें कि इसके पूर्व भी दो बार ग्रामीण विरोध जता चुके हैं.

0Shares
Prev 1 of 245 Next
Prev 1 of 245 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें