Chhapra: जिले के चार प्रखंडों में कार्यालय भवन की बाट जोह रहे प्रखंड कार्यालयों के लिए अब अपना भवन होगा. जो वास्तव में प्रखंड और अंचल कार्यालय की अनुभूति प्रदान करेगा. जहाँ आने वाले सभी लोगो को एक साथ सभी सुविधाएं मिलेंगी.
शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के रिविलगंज, मकेर, इसुआपुर एवं पानापुर में प्रखंड कार्यालय भवन बनाने को लेकर चर्चा की.
शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित राजस्व समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री सेन ने सभी चार प्रखंड के अंचलाधिकारी को पांच पांच एकड़ जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया है. जिससे कि जल्द ही वहाँ प्रखंड कार्यालय के लिए अपना भवन बनाने की करवाई शुरू की जा सकें.