बालू माफियाओं से संबंध एवं कार्य में लापरवाही को लेकर दो थानाध्यक्ष के साथ पुलिसकर्मी निलंबित, जांच में पुष्टि के बाद एसपी ने की कार्रवाई
Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने अवतार नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं अवतारनगर थाना के चौकीदार मनोज कुमार साह को निलंबित कर दिया गया है. दोनो ही पुलिस कर्मियों पर अवैध बालू माफियों से संबंध एवं संदिग्ध आचरण के विरूद्ध प्राप्त परिवाद पत्र एवं वायरल आडियों की सत्ययता की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पर्यवेक्षी पदाधिकारी, मुफ्फसिल अंचल, सारण एवं पु०नि० अरूण कुमार अकेला, प्रभारी तकनीकी शाखा, सारण के द्वारा कराई गई थी.
जिसके जांचोपरांत पु०अ०नि० अजय कुमार, थानाध्यक्ष अवतार नगर थाना के संबंध में वायरल ऑडियों की सत्ययता एवं अवैध बालू के व्यापार में संदिग्ध आचरण की पुष्टि की गई है. साथ हीं चौकीदार मनोज कुमार साह का भी अवैध बालू के व्यापार में संदिग्ध आचरण की पुष्टि की गई है.
जांचोपरांत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के द्वारा दिए गए जाँच प्रतिवेदन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदिग्ध आचरण, अयोग्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में पु०अ०नि० अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना एवं चौकीदार मनोज कुमार साह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.
वही विगत 02 नवंबर को पुलिस अधीक्षक द्वारा दरियापुर थाना का औचक निरीक्षण के दौरान ओ०डी० ड्यूटी में तैनात पु०अ०नि० शिशुपाल सिंह एवं थाना लेखक स०अ०नि० रामएकबाल यादव को थाना दैनिकी में पाई गई त्रुटि एवं अपने कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया. साथ ही अपने अधिनस्थों के उपर नियंत्रण नहीं रखने, बिना अनुमति के अनधिकृत रूप से थाना में अनुपस्थित रहने एवं मोबाईल स्वीच ऑफ रखने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा आदेशोलंघन करने के कारण पु०अ०नि० देवानंद कुमार, थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना को निलंबित किया गया है.