Chhapra: रामनवमी पर्व एवं चैती दुर्गा पूजा 2022 को जिला अन्तर्गत शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर सारण पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.
सारण पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नयागांव थाना और दरियापुर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च हुआ. वहीँ मकेर थाना अन्तर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के नेतृत्व में हुआ.
नगर थाना एवं भगवान बाजार थाना अंतर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. कोपा थाना और रिविलगंज थाना अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में संवेदनशील गांव/मुहल्ला/स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया.
इस दौरान थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक और थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं बल शामिल रहे. फ्लैग मार्च के दौरान आम जनों से रामनवमी पर्व एवं चैती दुर्गा पूजा 2022 शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की गई.