गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस केन्द्र में किया गया परेड का निरीक्षण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस केन्द्र में किया गया परेड का निरीक्षण

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा पुलिस अधीक्षक आवास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झण्डोतोलन किया गया तदोपरांत जिलाधिकारी के साथ पुलिस केन्द्र स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीद पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

डॉ कुमार आशीष एवं परि० पुलिस अधीक्षक मोहिबुल्लाह अंसारी के द्वारा पुलिस केन्द्र में संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण भी किया गया। तत्पश्चात पुलिस केन्द्र, सारण में झण्डोतोलन किया गया तथा आयोजित परेड की सलामी ली गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में जिला पुलिस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई। जिला प्रशासन एवं आम लोगों से बेहतर समन्वय एवं सम्बंधों को लेकर जिलाधिकारी, सारण तथा सारण वासियों के प्रति आभार प्रकट किया गया। पुलिस की जागरूक्ता के लिए जिला पुलिस द्वारा Know Your police कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बालिकाओं के साथ हो रहे अत्याचार की रोक थाम हेतु एक मुहिम, सशक्त महिला सशक्त समाज ” आवाज दो” के बारे में संबोधित किया गया है। सारण पुलिस के पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने, आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचारमुक्त पुलिसिंग के साथ ही संवेदी पुलिस सशक्त समाज की अवधारण आधारित पुलिसिंग करने का अनुरोध किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह द्वारा परेड का निरीक्षण पश्चात झंडोतोलन कर परेड की सलामी ली गई। राजेन्द्र स्टेडियम में परेड का नेतृत्व अमन, पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) द्वारा किया गया तथा पुलिस केन्द्र में परेड का नेतृत्व परिचारी शुभम कुमार, पुलिस केन्द्र सारण के द्वारा किया गया। परेड में शामिल पुलिस पदाधिकारियों, कमियों द्वारा बेहतर तालमेल का परिचय देकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एवं परिवीक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा खेमाजी टोला, महादलित टोला वार्ड नं0-10 में जाकर वहाँ के स्थानीय नागरिक द्वारा किये गए झण्डोतोलन कार्यक्रम में भाग लिया गया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें