Chhapra: बिहार विधान परिषद के पांच सीटों पर चुनाव को लेकर सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी। जिनमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार और एक सीट पर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव होना है.
अधिसूचना के जारी होते ही आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है. इन सीटों पर 31 मार्च को मतदान कराए जाएंगे।
जारी अधिसूचना में सारण स्नातक व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव शामिल हैं. चुनाव के लिए नामांकन 6 मार्च से शुरू होगा. नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च होगी. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 14 मार्च को होगी. 16 मार्च तक नाम वापस लिए जाता सकेंगे. मतदान 31 मार्च को संपन्न कराया जायेगा
मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक होगा. मतगणना 5 अप्रैल को होगी. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिम चंपारण के स्नातक मतदाता मतदान करेंगे, जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव में इन पांचों जिलों के शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव को लेकर अधिसूचना के जारी होते ही सरगर्मी तेज हो गई है. जल्द ही सभी दालों के प्रत्याशियों के नाम भी सामने आ जाएंगे.
फिलहाल सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के डॉ वीरेंद्र नारायण यादव विधान पार्षद हैं जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सीट विधान पार्षद केदारनाथ पांडे के निधन से रिक्त है. जहां उप चुनाव होना है.